AFCAT Admit Card 2024 Released: एयर फोर्स कॉमन ऐडमिशन टेस्ट के लिए आज एडमिट कार्ड हुए जारी, 9 अगस्त को आयोजित होनी है परीक्षा, पढ़ें पूरी जानकारी

AFCAT Admit Card 2024 Released: एयर फोर्स कॉमन ऐडमिशन टेस्ट के लिए आज एडमिट कार्ड हुए जारी, 9 अगस्त को आयोजित होनी है परीक्षा, पढ़ें पूरी जानकारी
Last Updated: 24 जुलाई 2024

भारतीय वायु सेना एयर फोर्स कॉमन ऐडमिशन टेस्ट (AFCAT) 02/2024 का आयोजन 9, 10 और 11 अगस्त को किया जाना है। इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र (AFCAT Admit Card 2024) आज यानी 24 जुलाई को सुबह 11:00 बजे जारी कर दिए गए हैं।

एजुकेशन डेस्क: भारतीय वायु सेना एयर फोर्स कॉमन ऐडमिशन टेस्ट (एएफकैट) 02/2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी है। भारतीय वायु सेना (IAF) ने फ्लाइंग ब्रांच, ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल) ब्रांच और NCC (नेशनल क्रेडिट कोर) स्पेशल एंट्री के जुलाई 2025 में शुरू होने वाले बैच में भर्ती के लिए आयोजित किए जाने वाले एयर फोर्स कॉमन ऐडमिशन टेस्ट (AFCAT) 02/2024 के लिए प्रवेश पत्र (AFCAT Admit Card 2024) जारी कर दिए हैं। वायु सेना द्वारा प्रवेश पत्र आज यानी बुधवार (24 जुलाई) को सुबह 11:00 बजे जारी किए गए। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को ईमेल आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा।

प्रवेश पत्र ऐसे करें डाउनलोड

बता दें जिन उम्मीदवारों ने IAF (Indian Air Force) के AFCAT 02/2024 के लिए पंजीकरण किया है, वे प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करने हेतु आधिकारिक पोर्टल, afcat.cdac.in पर जाएं। फिर उम्मीदवार होम पेज पर दिए गए लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड पेज पर जा सकते हैं। इस पेज पर उम्मीदवारों को अपनी पंजीकृत ईमेल आईडी और पासवर्ड की डिटेल से लॉग-इन करना होगा। लॉग-इन के बाद उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र (AFCAT Admit Card 2024) डाउनलोड कर सकते हैं।

9 अगस्त को होगी परीक्षा

Indian Air Force (IAF) ने AFCAT (Air Force Common Admission Test) 02/2024 के आयोजन की तारीख की घोषणा अधिसूचना में कर दी गई थी। अधिसूचना के मुताबिक परीक्षा 9 अगस्त से 11 अगस्त तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा तीनों ही तिथियों पर 2-2 घंटे की दो परियों में आयोजित होगी। पहली पारी सुबह 10:00 बजे और दूसरी पारी दोपहर 3:00 बजे से शुरू होंगी। उम्मीदवारों को आवंटित पारी के निर्धारित समय से 2 घंटे पहले अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। परीक्षा से संबंधित निर्देश उम्मीदवार परीक्षा अधिसूचना तथा जारी किए गए प्रवेश पत्र (IAF AFCAT Admit Card 2024) पर देख सकते हैं।

 

Leave a comment