IIT Patna Admission: आईआईटी पटना में विभिन्न कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, पाटलिपुत्र विवि में 10 अप्रेल तक करें आवेदन

IIT Patna Admission: आईआईटी पटना में विभिन्न कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, पाटलिपुत्र विवि में 10 अप्रेल तक करें आवेदन
Last Updated: 06 अप्रैल 2024

आइआइटी (Indian Institute of Technology) पटना ने ऑनलाइन कोर्स बीबीए (Bachelor of Business Administration), बीएससी, सीएसडीए (Computer Science and Data Analytics), एमबीए, एमटेक और अन्य कोर्स में दाखिला लेने के लिए नामांकन की तारीख की घोषणा कर दी है। विद्यार्थियों को आवेदन करने लिए 15 अप्रैल तक का समय दिया गया हैं।

पटना: आइआइटी पटना ने ऑनलाइन बीबीए (Bachelor of Business Administration), बीएससी (ऑनर्स) सीएसडीए (Computer Science and Data Analytics), एमबीए (Master of Business Administration), एमटेक आदि कोर्स में 15 अप्रेल तक आवेदन कर सकते हैं. छात्र आवेदन से संबंधित जानकारी के लिए वेबसाइट https://cet.iitp.ac.in पर लॉगिन करके प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ-साथ 10 विषयों में पीएचडी और 15 विषयों में एमटेक में दाखिला लेने के लिए छात्र 21 अप्रैल तक आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं। वहीं पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने भी स्नातक व्यवसायिक (Bachelor of Business Administration) और जनरल कोर्स के लिए परीक्षा फॉर्म भरने के लिए 10 अप्रेल लास्ट डेट तय की हैं।

पाटलिपुत्र विवि में 10 अप्रेल तक आवेदन

अधिकारी ने Subkuz.com को बताया कि पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने स्नातक व्यवसायिक और जनरल कोर्स के लिए परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 10 अप्रेल घोषित की है। कुलपति प्रो. आर कुमार सिंह के निर्देश के बाद परीक्षा नियंत्रक डा. मनोज कुमार शर्मा ने आवेदन के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन परीक्षा फार्म भर सकते हैं।

आवेदन के लिए इतना देना होगा शुल्क

* स्नातक पार्ट प्रथम और पार्ट द्वितीय के सामान्य बीसी टू कोटि के अभ्यर्थियों को 1450 रुपये तथा बीसी वन एससी-एसटी कोटि के अभ्यर्थियों को 950 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

* व्यवसायिक कोर्स तृतीय भाग के लिए सामान्य बीसी टू कोटि के अभ्यर्थियों को 2350 रुपये तथा बीसी वन तथा एससी-एसटी कोटि के अभ्यर्थियों को 1850 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

* यूजी जनरल कोर्स के भाग प्रथम और भाग द्वितीय  कोटि के सामान्य बीसी टू कोटि के अभ्यर्थियों को 700 रुपये और बीसी वन तथा एससी-एसटी के अभ्यर्थी को 500 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा।

* जनरल कोर्स पार्ट थर्ड के जेनरल एंड बीसी टू कोटि के अभ्यर्थियों को 1600 रुपये और बीसी वन तथा एससी-एसटी कोटि के अभ्यर्थियों को 1400 रुपये आवेदन फीस जमा कराने का प्रावधान हैं।

Leave a comment