Uttarakhand Weather News: दून समेत कई जिलों में छाई काली घटाए, चार दिन में पहुंच सकता हैं मानसून, मौसम विभाग ने तेज बारिश का जताया अनुमान

Uttarakhand Weather News: दून समेत कई जिलों में छाई काली घटाए, चार दिन में पहुंच सकता हैं मानसून, मौसम विभाग ने तेज बारिश का जताया अनुमान
Last Updated: 25 जून 2024

उत्तराखंड में दून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में बादलों ने अपना डेरा जमा लिया है। घने बादलों के बीच कही-कहीं पर हल्की वर्षा का दौर भी चल रहा है। इससे पिछले एक-दो दिन से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। इस समय दून का अधिकतम तापमान सामान्य पर पहुंच चूका हैं।

देहरादून: दून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में सोमवार से बादलों ने डेरा जमा लिया है। आंशिक रूप से छाए घने बादलों के बीच कही-कहीं हल्की-फुल्की बरसात का क्रम भी चल रहा है। इससे पारे में गिरावट देखने को मिली हैं। पिछले एक-दो दिन से दून का अधिकतम तापमान सामान्य पर पहुंच गया है। हालांकि न्यूनतम पारे में उमस के कारन वृद्धि हुई है। मौसम विभाग के ने बताया कि मंगलवार और बुधवार को बादल छाये रहने के साथ कहीं कहीं पर हल्की से मध्यम दर्जे की बरसात होने की भी संभावना है। इसके बाद 27 और 28 जून को भारी वर्षा हो सकती हैं। इसी दौरान उत्तराखंड में मानसून की भी एंट्री हो सकती हैं।

प्रदेश के कई क्षेत्रों बारिश की संभावना

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने जानकारी के आधार पर Subkuz.com को बताया कि मंगलवार और बुधवार को प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी और मध्यम दर्जे की बरसात हो सकती है। बताया कि बागेश्वर और पिथौरागढ़ में तीव्र गति की बौछारें तथा उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून और नैनीताल में हल्की-फुल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई गई हैं। अन्य क्षेत्रों में बादल छाये रहने मानसून की एंट्री भी हो सकती हैं। इसके प्रभाव से 27 जून और 28 जून को प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में तेज बरसात होने अनुमान हैं।

Leave a comment
 

Latest Columbus News