Uttarakhand Weather News: उत्तराखंड में मानसून की बारिश बनी आफत! आज 6 जिलों में अलर्ट जारी, भारी वर्षा के चलते 58 वर्षों का टूटा रिकॉर्ड

Uttarakhand Weather News: उत्तराखंड में मानसून की बारिश बनी आफत! आज 6 जिलों में अलर्ट जारी, भारी वर्षा के चलते 58 वर्षों का टूटा रिकॉर्ड
Last Updated: 02 अगस्त 2024

देश भर के कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से शानदार बारिश हो रही है। उत्तराखंड में बारिश आफत बनी हुई है। उत्तराखंड के कुछ इलाकों में सर्वाधिक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं दून में 24 घंटों के मध्य बारिश ने 58 वर्षों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

Weather Update: उत्तराखंड में मानसून की बारिश लोगों के लिए आफत बनी हुई है। अधिकतर क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते काफी नुकसान हुआ है। ऐसे में आज यानि शुक्रवार को उत्तरकाशी के कुछ इलाकों में भारी से अत्यधिक भारी वर्षा के पूर्वानुमान के कारण ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, अन्य 6  जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है।

जिनमें देहरादून, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और नैनीताल जिले में भी कहीं -कहीं मेघ गर्जन बिजली चमकने के साथ भारी बारिश होने की आशंका जताई जा रही है। इनके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई हैं।

भारी बारिश ने दून में 58 वर्षों का तोड़ा रिकॉर्ड

प्रदेश में लगातार भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण कई क्षेत्रों में बाढ़ गई है और भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गई हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने बारिश की तीव्रता और संभावित खतरों के मद्देनजर अलर्ट जारी किया है। देहरादून में पिछले 24 घंटों के मध्य इतनी तेज बारिश हुई है कि वहां 58 वर्षों का रिकॉर्ड टूट गया है।

IMD के अनुसार, उत्तराखंड के दून जिले में बुधवार से गुरूवार तक 175 मिमी से भी अधिक वर्षा दर्ज की है, जो 58 वर्ष पहले 1966 में हुई वर्षा के बाद सबसे अधिक है। वहीं, हरिद्वार में भी 40 वर्षों बाद एक दिन में सर्वाधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है। मौसम विभाग द्वारा बताया जा रहा है कि, जुलाई माह में उत्तराखंड के दून जिले में 35 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है।

बूंदाबांदी, मूसलाधार बारिश में बदली

दून में बुधवार को यानि जुलाई महीने के अंतिम दिन (31 जुलाई) दून सहित कई जिलों में सर्वाधिक वर्षा को लेकर चेतावनी जारी की गई थी। IMD के अनुसार, दून में सुबह से आसमान में बादल मंडराते रहे, लेकिन वहां सिर्फ बूंदाबांदी ही हुई। जबकि, शाम को बादल गरजन के साथ तेज बौछारें शुरु हो गई, जिसका बदलाव मूसलाधार बारिश में हो गया।

इन जिलों में हुई सर्वाधिक बारिश

IMD से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड में शाम 6:00 बजे से रात करीब 3:00 बजे तक बारिश का सिलसिला जारी रहा। इस दौरान शहर के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश से भारी नुकसान हुआ। मौसम विभाग के मुताबिक, दून में 24 घंटे के अन्दर जौलीग्रांट क्षेत्र में 122 मिमी, मोहकमपुर क्षेत्र में 175 मिमी, यूकास्ट में 98 मिमी, आशारोड़ी में 115 मिमी, प्रेमनगर में 94 मिमी, मालदेवता में 60 मिमी, हाथीबड़कला में 92 मिमी वर्षा हुई है। इसके अतिरिक्त हरिद्वार के रोशनाबाद में 210 मिमी, हरिपुर में 242 मिमी, भगवानपुर में 95 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

 

 

Leave a comment