Columbus

Bigg Boss: सलमान के शो का ऑफर रिजेक्ट, बिग बॉस पर कुणाल कामरा का तीखा तंज, जानें क्या कहा

🎧 Listen in Audio
0:00

कॉमेडियन Kunal Kamra ने किया खुलासा - Bigg Boss का ऑफर मिला था लेकिन उन्होंने साफ मना कर दिया। सोशल मीडिया पर किया बातचीत का खुलासा।

Bigg Boss: पॉपुलर स्टैंडअप कॉमेडियन Kunal Kamra एक बार फिर चर्चा में हैं। उन्होंने दावा किया है कि उन्हें बिग बॉस (Bigg Boss) के अपकमिंग सीजन के लिए संपर्क किया गया था, लेकिन उन्होंने इस ऑफर को साफ तौर पर मना कर दिया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक WhatsApp चैट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी।

Kunal Kamra ने लिखा, "मैं इसके बजाय किसी mental hospital में check-in करना पसंद करूंगा।" यह बयान उनके फॉलोअर्स के बीच वायरल हो गया है और सोशल मीडिया पर काफी चर्चाओं का विषय बना हुआ है।

कास्टिंग एजेंट से हुई बातचीत का खुलासा

Kunal Kamra ने इंस्टाग्राम स्टोरी में जो चैट साझा की, उसमें एक कास्टिंग एजेंट ने उन्हें लिखा था, “मुझे पता है कि यह आपके रडार पर नहीं होगा, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो यह एक बड़ा मंच है जहां आप अपने अंदाज़ को दिखाकर दर्शकों का दिल जीत सकते हैं। क्या हमें इस बारे में बात करनी चाहिए?”

इसके जवाब में कामरा ने व्यंग्यात्मक अंदाज़ में कहा, “मैं इसके बजाय किसी मानसिक अस्पताल में एडमिट होना पसंद करूंगा।”

हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह ऑफर बिग बॉस के सीज़न 19 के लिए था या इसके OTT version के लिए।

Kunal Kamra का चल रहा विवाद

Kunal Kamra इन दिनों अपने नए शो 'Naya Bharat' और उसमें महाराष्ट्र के Deputy CM Eknath Shinde पर की गई टिप्पणी को लेकर विवादों में हैं। उन्होंने अपने शो में ‘गद्दार’ शब्द का इस्तेमाल किया था, जिस पर उनके खिलाफ FIR दर्ज हुई है।

कामरा ने Bombay High Court में याचिका दायर कर FIR को रद्द करने की मांग की है। वहीं, Madras High Court ने उन्हें अंतरिम अग्रिम जमानत 17 अप्रैल तक दे दी है।

BookMyShow से भी टकराव

BookMyShow द्वारा शो की लिस्टिंग से हटाए जाने की खबरों पर Kunal Kamra ने एक ओपन लेटर लिखते हुए कहा कि या तो उन्हें प्लेटफॉर्म पर बनाए रखा जाए या फिर उनके loyal दर्शकों की contact details उन्हें दे दी जाएं।

Leave a comment