Columbus

Bollywood News: चंकी पांडे बन गए नाना, घर में आई एक नन्ही परी, बेहद खूबसूरत अंदाज में अलाना ने दिखाई बेटी की एक झलक

🎧 Listen in Audio
0:00

कॉमेडियन हीरों चंकी पांडे की भतीजी अलाना पांडे मां बन गई हैं। हाल में ही उन्होंने एक खूबसूरत नन्ही परी को जन्म दिया है। इसका एक खूबसूरत वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा हैं, जिसमें अलाना बेबी की शानदार अंदाज में वेलकम करती हुई नजर आ रही हैं।

बॉलीवुड: एक्ट्रेस अनन्या पांडे की कजिन और चंकी पांडे की भतीजी अलाना पांडे ने पिछले साल मार्च के महीने में विदेशी शख्स आइवर मैक्रे के साथ शादी कर ली थीं। उन्होंने क्रिश्चियन और हिंदू धर्म के अनुसार शादी रचाई थी। शादी के कुछ ही महीनों के बाद अलाना प्रेग्नेंट हो गईं। हाल में ही अलाना और आइवर ने सोशल मीडिया पर घोषणा की थी कि इस महीने हमारा बेबी आने वाला है और अब उन्होंने सभी को गुड न्यूज दे दी। बता दें सोमवार सुबह ही दोनों ने बेबी गर्ल होने की घोषणा एक प्यारे से वीडियो के साथ की सोशल मीडिया पर की। इस वीडियो में अलाना, आइवर और उनकी प्यारी सा बेबी नजर आ रहा है। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए अलाना पांडे ने लिखा, 'हमानी नन्नी सी परी ये रही।'

अलाना को मिल रही मां बनने की बधाई

Subkuz.com ने जानकारी के आधार के आधार पर बताया कि सोशल मीडिया पर वीडियो में देखा गया कि अलाना पांडे के पति बिस्तर पर बैठे हुए उसकी और इशारा करते हैं और तभी अलाना अपनी प्यारी सी बिटियां को लेकर आती हैं और पति के बगल में बैठ जाती हैं। उसके बाद दोनों बेटी की झलक कैमरे में दिखाते हैं। इस वीडियो को देखने वाले लोग कपल को शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस समय उनका कमेंट बॉक्स बधाई संदेशों से भरा हुआ है। इस वीडियो पर रिएक्ट करते हुए बिपाशा बसु, एक्टर जिबरान खान और अदिति भाटिया जैसे कई सितारों ने इमोजी के साथ बधाई दी है। वीडियो में अलाना पांडे और उनके पति प्यारी सी बेटी के साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं।

परिवार खुशी का माहौल

बता दें अलाना पांडे और आइवर काफी सैलून से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। दोनों ने दुनिया के कई हिस्सों में घूमने के बाद शादी का ऐलान किया था। क्योकि बेहद रोमांटिक तरीके से आइवर ने अलाना को शादी के लिए प्रपोज किया। शादी के कुछ समय बाद जब अलाना ने वीडियो कॉल पर अपने परिवार को गुड न्यूज सुनाई तो सभी एक्साइटेड होकर झूम उठे। उनके माता-पिता से लेकर उनकी कजिन अनन्या पांडे भी काफी खुश नजर आ रही थी। इतना ही नहीं नाना बनने वाले चंकी पांडे काफी उत्साहित थे और कहते कि जल्दी-जल्दी बेबी आ जाए। बता दें पूरी फैमिली के सदस्यों ने अलाना की प्रेग्नेंसी को अच्छे से सेलिब्रेट भी किया था। फिलहाल अलाना अपने पति के साथ विदेश में रहती हैं।

 

Leave a comment
 

Latest Columbus News