Jolly LLB 3: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की 40 दिनों की कोर्ट शूटिंग, रिलीज डेट हुई फाइनल

🎧 Listen in Audio
0:00

बॉलीवुड के दो जबरदस्त कलाकार अक्षय कुमार और अरशद वारसी एक बार फिर ‘जॉली एलएलबी’ के तीसरे पार्ट में धमाल मचाने को तैयार हैं। कोर्टरूम ड्रामा सीरीज़ के पहले दोनों पार्ट्स को दर्शकों से जबरदस्त प्यार मिला था और अब इसका तीसरा पार्ट 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाला है।

असली कोर्ट में हुई शूटिंग, 40 दिन रहे अजमेर में

इस बार मेकर्स ने फिल्म को और भी रियलिस्टिक बनाने के लिए इसे राजस्थान के अजमेर की असली कोर्ट में शूट किया है। अक्षय और अरशद ने यहां करीब 40 दिन तक शूटिंग की, जिससे फिल्म को असल कोर्टरूम का टच मिले। डायरेक्टर सुभाष कपूर की इस फिल्म में एक बार फिर कानून और न्याय की दिलचस्प लड़ाई देखने को मिलेगी, जिसमें हास्य का जबरदस्त तड़का भी होगा।

क्या फिर दिखेगी अरशद-अक्षय की मस्ती?

पहले पार्ट में अरशद वारसी ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी थी और दूसरे में अक्षय कुमार की एंट्री ने फिल्म को और बड़ा बना दिया था। अब तीसरे पार्ट में दोनों साथ आ रहे हैं, जिससे फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई है। इसके अलावा फिल्म में हुमा कुरैशी, सौरभ शुक्ला, अमृता राव और सुशील पांडे जैसे दमदार कलाकार भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।

पहले दो पार्ट रहे थे सुपरहिट

‘जॉली एलएलबी’ (2013) में अरशद वारसी और बमन ईरानी की जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीता था और फिल्म ने शानदार कलेक्शन किया था। इसके बाद 2017 में आई ‘जॉली एलएलबी 2’ में अक्षय कुमार और हुमा कुरैशी ने धमाल मचाया, जिसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। अब तीसरे पार्ट को लेकर भी फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह है।

‘जॉली एलएलबी 3’ को लेकर फैंस की उम्मीदें काफी ज्यादा हैं। फिल्म की रिलीज डेट 19 सितंबर 2025 तय की गई है, यानी इसे गणेश चतुर्थी के त्योहार पर रिलीज किया जाएगा। इससे पहले भी अक्षय कुमार की कई फिल्में त्योहारों पर रिलीज हुई हैं और ब्लॉकबस्टर साबित हुई हैं।

Leave a comment