L2: Empuraan Advance Booking: मोहनलाल की मलयालम फिल्म ने रिलीज से पहले ही मचाया तहलका, सलमान खान की 'सिकंदर' के लिए बढ़ीं मुश्किलें।
एंटरटेनमेंट डेस्क: मोहनलाल की बहुप्रतीक्षित फिल्म L2: Empuraan 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। दिलचस्प बात यह है कि सलमान खान की सिकंदर की रिलीज से तीन दिन पहले आने वाली इस फिल्म ने अभी से बॉक्स ऑफिस पर हलचल मचानी शुरू कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म विदेशी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है और एडवांस बुकिंग के मामले में नए रिकॉर्ड बना चुकी है। खासतौर पर मिडिल ईस्ट, अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर जैसे देशों में मलयालम फिल्मों की बढ़ती लोकप्रियता का फायदा L2: Empuraan को मिलता दिख रहा है।
विदेशों में एडवांस बुकिंग से ही कमाए करोड़ों
L2: Empuraan ने इंटरनेशनल मार्केट में जबरदस्त एडवांस बुकिंग दर्ज की है। कोइमोई की रिपोर्ट के अनुसार, यह फिल्म अब तक की सबसे ज्यादा ओपनिंग कमाई करने वाली मलयालम फिल्म बन गई है। फिल्म ने विदेशी बाजारों में एडवांस बुकिंग से 1.68 मिलियन डॉलर (करीब 14.50 करोड़ रुपये) की कमाई कर ली है, जो किसी भी मलयालम फिल्म के लिए एक ऐतिहासिक आंकड़ा है।
मरक्कर का रिकॉर्ड तोड़ने में सफल रही मोहनलाल की फिल्म
एडवांस बुकिंग के मामले में L2: Empuraan ने मोहनलाल की ही पिछली फिल्म मरक्कर: लॉयन ऑफ द अरेबियन सी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मरक्कर ने पहले दिन की प्री-सेल से 1.66 मिलियन डॉलर की कमाई की थी, लेकिन L2: Empuraan ने इसे पछाड़ते हुए 1.68 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया है। यह दिखाता है कि फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है और यह बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत करने के लिए तैयार है।
मलयालम सिनेमा की बढ़ती ग्लोबल पहचान
पिछले कुछ वर्षों में मलयालम सिनेमा की लोकप्रियता इंटरनेशनल मार्केट में तेजी से बढ़ी है। हाल ही में उन्नी मुकुंदन की फिल्म मार्को की इंटरनेशनल सक्सेस इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। अब L2: Empuraan इस लहर को और आगे बढ़ा रही है। यह फिल्म न केवल मलयालम सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में मदद कर रही है, बल्कि अन्य भारतीय भाषाओं में भी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने को तैयार है।
27 मार्च को पांच भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
L2: Empuraan को पृथ्वीराज सुकुमारन ने डायरेक्ट किया है, जो इससे पहले लूसिफर और ब्रो डैडी जैसी हिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। यह उनकी तीसरी डायरेक्टोरियल फिल्म है और इसे मलयालम के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में भी रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में मोहनलाल के साथ खुद पृथ्वीराज सुकुमारन भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।