नब्बे के दशक की चर्चित और सेंसेशनल एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ने बॉलीवुड में अपनी अदाकारी से एक अलग पहचान बनाई। उन्होंने आमिर खान, शाहरुख खान, सलमान खान और अक्षय कुमार जैसे बड़े और नामी स्टार्स के साथ कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। उनकी ग्लैमरस छवि और बेहतरीन अभिनय ने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में एक अहम स्थान दिलाया।
ममता कुलकर्णी
बॉलीवुड में कई ऐसी हसीनाएं रही हैं जिनका फिल्मी करियर बेहद धमाकेदार था, लेकिन एक दिन अचानक उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया और लाइमलाइट से गायब हो गईं। ममता कुलकर्णी का नाम भी ऐसी ही एक्ट्रेसेस में शुमार है, जो 90 के दशक की सबसे चर्चित और सेंसेशनल अदाकाराओं में से एक थीं। आमिर खान, शाहरुख खान, सलमान खान, और अक्षय कुमार जैसे बड़े स्टार्स के साथ उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया। महज दस साल के करियर में ममता ने फिल्म इंडस्ट्री में एक अहम स्थान बना लिया था, लेकिन 2002 में उन्होंने अचानक बॉलीवुड से अलविदा ले लिया और सुर्खियों से भी दूर हो गईं। अब, करीब 25 साल बाद ममता कुलकर्णी भारत लौटी हैं, और उनके इस कदम के साथ उठ रहे कई सवालों ने एक बार फिर से ध्यान खींच लिया है।
क्यों भारत लौटीं ममता कुलकर्णी?
बॉलीवुड की ग्लैमरस हसीना ममता कुलकर्णी, जो लंबे समय से फिल्मी दुनिया से दूर थीं, अब एक बार फिर खबरों में हैं। फैन्स के लिए यह सवाल बना हुआ था कि आखिर ममता कहां हैं और क्या कर रही हैं। नब्बे के दशक की मशहूर एक्ट्रेस करीब 25 साल बाद भारत लौटी हैं। अपनी वापसी पर इमोशनल होते हुए ममता ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वे अपनी मातृभूमि पर लौट आई हैं। इस वीडियो में उन्होंने खुलासा किया कि 2012 में वे कुंभ मेले में शामिल हो चुकी थीं और अब वे 2025 के महाकुंभ के लिए भी लौटने की योजना बना रही हैं।
ड्रग्स केस पर बोलीं ममता
2015 में ममता कुलकर्णी का नाम एक बड़े ड्रग तस्करी मामले में सामने आया था, जिसमें उन पर 2000 करोड़ रुपये के इंटरनेशनल ड्रग रैकेट में शामिल होने का आरोप था। साथ ही, 2016 में केन्या में एक ड्रग रैकेट की बैठक में शामिल होने की बात भी सामने आई थी। हालांकि, बॉम्बे हाईकोर्ट ने बाद में उन्हें निर्दोष करार दे दिया था। अब ममता ने इस मामले पर खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि 2015 में वे विक्की गोस्वामी से मिलने के लिए केन्या गई थीं, लेकिन उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं थी कि विक्की गोस्वामी किस से मिलता है। इस मुलाकात के बाद उनका नाम इस ड्रग तस्करी केस में घसीट लिया गया।