जैसे-जैसे 2024 का साल खत्म होने को है, उसी तरह ओटीटी प्लेटफॉर्म्स और सिनेमाघरों में नई रिलीज़ का धमाल भी मचने वाला है। फैंस को इस बार दिसंबर के आखिरी दिनों में कई बेहतरीन फिल्मों और वेब सीरीज का इंतजार है, जिनमें से कुछ तो पहले से ही चर्चा का विषय बनी हुई हैं। आइए जानते हैं उन अपकमिंग रिलीज़ के बारे में जो आपको एंटरटेनमेंट की दुनिया में नई उंचाईयों पर ले जाएंगी।
1. यो यो हनी सिंह: फेमस (Yo Yo Honey Singh: Famous)
इसकी ट्रेलर रिलीज़ के बाद से ही फैंस में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। यह डॉक्युमेंट्री फिल्म मशहूर रैपर और सिंगर हनी सिंह के जीवन पर आधारित है, और इसे 20 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा। हनी सिंह के फैंस इसे बड़े ही इंतजार से देखेंगे, जो उनके सफर और संघर्ष को जानने के लिए बेताब हैं।
2. ठुकरा के मेरा प्यार (Thukra Ke Mera Pyaar)
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रसारित हो रही इस वेब सीरीज के अब तक 19 एपिसोड्स आ चुके हैं, और अब इसके आखिरी 4 एपिसोड्स 18 दिसंबर से रिलीज़ होने की उम्मीद है। यह सीरीज दर्शकों को काफी आकर्षित कर रही है और इसके फाइनल एपिसोड्स का इंतजार अब खत्म होने वाला है।
3. वनवास (Vanvaas)
फिल्म गदर 2 के बाद निर्देशक अनिल शर्मा नाना पाटेकर के साथ एक नई फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम है वनवास। यह फैमिली ड्रामा फिल्म 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी, और इसके लिए दर्शकों में जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है। इस फिल्म के जरिए नाना पाटेकर एक नई पहचान के साथ लौटने वाले हैं।
4. मुफासा- द लायन किंग (Mufasa: The Lion King)
लायन किंग के पहले भाग की अपार सफलता के बाद अब इसके निर्माता इसका दूसरा पार्ट लेकर आ रहे हैं। 20 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली यह फिल्म वर्ल्डवाइड सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म में शाह रुख खान की आवाज़ भी सुनाई देगी, जो इसे और भी आकर्षक बनाएगी।
5. सी.आई.डी सीजन 2 (C.I.D 2)
छोटे पर्दे पर वापसी करने वाला मशहूर स्पाई थ्रिलर शो सी.आई.डी का दूसरा सीजन 21 दिसंबर से सोनी टीवी पर प्रसारित होगा। इस बार एसपी प्रद्युम्न की टीम नए मिशन पर होगी, जो दर्शकों को पहले से कहीं ज्यादा रोमांचक और दिलचस्प लगेगा।
6. बेबी जॉन (Baby John)
वरुण धवन, कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, और जैकी श्रॉफ स्टारर फिल्म बेबी जॉन 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है। यह फिल्म लंबे समय से चर्चाओं में है, और इसमें सलमान खान का कैमियो भी देखने को मिलेगा, जो इसके रोमांच को और बढ़ा देगा।
7. सिंघम अगेन (Singham Again)
अजय देवगन स्टारर सिंघम अगेन पहले ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रेंट फॉर्मेट में स्ट्रीम हो चुकी है, लेकिन अब 27 दिसंबर से यह फिल्म प्राइम वीडियो पर सब्सक्रिप्शन के साथ उपलब्ध हो जाएगी। यह एक्शन थ्रिलर फिल्म दर्शकों को सीट से चिपकाकर रखेगी।
8. भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3)
हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 भी इस साल दीवाली के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होने के लिए तैयार है। यह फिल्म 27 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो सकती है, और कार्तिक आर्यन के फैंस इसके रिलीज़ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
आखिरकार, 2024 के इस अंतिम महीने में ओटीटी और सिनेमाघरों में ढेर सारी रोमांचक फिल्में और सीरीज रिलीज़ होने जा रही हैं। इनकी रिलीज़ दर्शकों के लिए मनोरंजन का भरपूर खजाना लेकर आएगी।