Columbus

प्रकाश राज और कुणाल कामरा की फोटो वायरल, धमकी क्लिप पर कैप्शन से मचाया बवाल

🎧 Listen in Audio
0:00

प्रकाश राज ने स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा संग फोटो शेयर कर वायरल धमकी ऑडियो क्लिप पर मजेदार कैप्शन के जरिए ली चुटकी। जानिए इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर कैसे मचाया बवाल और क्या है पूरा मामला।

एंटरटेनमेंट डेस्क: स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा इन दिनों महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर की गई टिप्पणी को लेकर विवादों में घिरे हुए हैं। जहां एक तरफ उन्हें धमकीभरी कॉल्स और धमकी की ऑडियो क्लिप वायरल हुई, वहीं दूसरी ओर अब अभिनेता प्रकाश राज उनके समर्थन में सामने आए हैं। प्रकाश राज ने कुणाल कामरा के साथ एक मजेदार फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।

काली टीशर्ट में ट्विनिंग, और कैप्शन से उड़ाया मजाक

प्रकाश राज और कुणाल कामरा दोनों ही तस्वीर में काली टी-शर्ट पहने नजर आ रहे हैं। फोटो के साथ प्रकाश राज ने जो कैप्शन लिखा, उसने सबका ध्यान खींचा। उन्होंने लिखा – 'तमिलनाडु कैसे पहुंचनेका भाई? सिंपल… ऑटो में। #JustAsking'। इस लाइन के जरिए प्रकाश राज ने उस वायरल ऑडियो क्लिप पर सीधा तंज कसा है, जिसमें शिवसेना से जुड़े एक नेता द्वारा कुणाल कामरा को धमकी देते हुए उनके लोकेशन की पूछताछ की गई थी।

वायरल ऑडियो क्लिप बना था विवाद का केंद्र

कुछ दिनों पहले एक ऑडियो क्लिप सामने आई थी, जिसमें एक व्यक्ति खुद को शिवसेना का पदाधिकारी बताते हुए कामरा को धमकी देता सुना गया। उसने कहा था कि उनका वही हश्र होगा जो स्टूडियो का हुआ था। इस पर कामरा ने तमिलनाडु में होने की बात कहते हुए सामने आने की चुनौती दे डाली थी। 'तमिलनाडु कैसे पहुंचोगे भाई?' – यही लाइन अब सोशल मीडिया मीम और कटाक्ष बन गई है, जिसे प्रकाश राज ने भी अपने अंदाज़ में इस्तेमाल किया।

प्रकाश राज का राजनीतिक रुख और सोशल मीडिया एक्टिविज़्म

प्रकाश राज हमेशा से ही अपने बेबाक राजनीतिक विचारों के लिए जाने जाते हैं। वे सरकार की नीतियों और राजनीतिक शख्सियतों पर खुलकर बोलते हैं। इस बार उन्होंने न केवल एक कॉमेडियन का समर्थन किया बल्कि मजाकिया अंदाज़ में एक गंभीर मुद्दे पर भी टिप्पणी की। हालांकि कुछ यूज़र्स को यह पोस्ट रास नहीं आई और उन्होंने प्रकाश राज को 'बातें संभालने' की सलाह तक दे डाली।

Leave a comment