Columbus

Ram Charan की फिल्म Peddi के टीजर ने मचाया धमाल, जानें कब होगी रिलीज

🎧 Listen in Audio
0:00

साउथ सुपरस्टार राम चरण की फिल्म RC16 यानी 'पेड्डी' का पहला जबरदस्त टीजर जारी कर दिया गया है। साथ ही मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट (Peddi Release Date) का भी ऑफिशियल ऐलान कर दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क: साउथ सुपरस्टार राम चरण की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पेड्डी’ को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। हाल ही में इस पैन इंडिया फिल्म का पहला धमाकेदार टीजर रिलीज कर दिया गया है, जिसमें राम चरण एक दमदार और अनोखे लुक में नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा हटा दिया है। खास बात ये है कि ‘पेड्डी’ का टाइटल और अब इसका टीजर, दोनों ही राम चरण के जन्मदिन पर जारी किए गए हैं, जिससे फिल्म के प्रति दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ गई है।

टीजर में दिखा राम चरण का अनदेखा रूप

‘पेड्डी’ के पहले टीजर में राम चरण का बिल्कुल हटके अंदाज देखने को मिला है। जलती हुई बीड़ी, तीखी आंखें, चेहरे पर आक्रामक भाव और नाक में नथ पहने राम चरण इस फिल्म में पूरी तरह देसी अवतार में नजर आए। टीजर में वे बल्ला हाथ में थामे क्रिकेट खेलते दिखाई दे रहे हैं, लेकिन यह कोई साधारण क्रिकेट नहीं, बल्कि इसमें एक्शन और इंटेंसिटी की जबरदस्त झलक है। राम चरण का यह नया रूप उनके अब तक के सभी किरदारों से अलग और यादगार लग रहा है, जो फैंस के बीच तुरंत वायरल हो गया है।

कब रिलीज होगी राम चरण की ‘पेड्डी’?

राम चरण की यह बहुप्रतीक्षित फिल्म इस साल नहीं, बल्कि अगले साल 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट 27 मार्च 2026 तय की है, जो कि खुद राम चरण का जन्मदिन है। इससे पहले फिल्म के टाइटल और फर्स्ट लुक का भी अनावरण उनके बर्थडे पर ही किया गया था। ‘पेड्डी’ को एक पैन इंडिया फिल्म के तौर पर कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा, जिससे इसके बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचाने की उम्मीद है।

स्टारकास्ट और मेकिंग से भरपूर है फिल्म

‘पेड्डी’ का निर्देशन कर रहे हैं ‘उप्पेना’ फेम बूची बाबू सना, जिन्होंने फिल्म की कहानी भी लिखी है। इस फिल्म में राम चरण के साथ पहली बार जाह्नवी कपूर नजर आएंगी, जो लीड एक्ट्रेस के तौर पर फिल्म का हिस्सा हैं। इसके अलावा साउथ के दिग्गज अभिनेता शिव राजकुमार भी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। म्यूजिक की जिम्मेदारी म्यूजिक मास्टर एआर रहमान के पास है, जो फिल्म को म्यूजिक के स्तर पर और भी खास बना देते हैं। फिल्म को माइथ्री मूवीज के बैनर तले भव्य रूप से प्रोड्यूस किया गया है।

‘पेड्डी’ अपने टीजर से ही फैंस के दिलों पर छा गई है। अब देखना होगा कि यह फिल्म बड़े पर्दे पर क्या कमाल करती है, लेकिन इतना तय है कि राम चरण इस बार फिर एक यादगार किरदार के साथ आने वाले हैं।

Leave a comment