अमिताभ बच्चन के बारे में खबरें आ रही हैं कि वे जल्द ही 'कौन बनेगा करोड़पति' से अलग होने का मन बना रहे हैं। ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है कि उनके बाद इस मशहूर रिएलिटी शो को कौन होस्ट करेगा?
एंटरटेनमेंट डेस्क: अमिताभ बच्चन साल 2000 से लगातार 'कौन बनेगा करोड़पति' को होस्ट कर रहे हैं, लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि 82 वर्षीय बिग बी जल्द ही शो से अलग होने का मन बना चुके हैं। उन्होंने पहले ही सोनी टीवी को संकेत दिया था कि वे अब यह जिम्मेदारी छोड़ना चाहते हैं। हालांकि, सही होस्ट न मिलने के कारण वह अभी भी शो से जुड़े हुए हैं।
अमिताभ बच्चन छोड़ सकते हैं KBC की गद्दी?
अमिताभ बच्चन का नाम सिर्फ फिल्मों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि उन्होंने टीवी पर भी अपनी मजबूत पकड़ बनाई है। साल 2000 से वे 'कौन बनेगा करोड़पति' के होस्ट की कुर्सी संभाल रहे हैं, लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि बिग बी इस शो से अलग होने की योजना बना रहे हैं। मनी कंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 82 साल के अमिताभ बच्चन अब अपने वर्कलोड को कम करने पर विचार कर रहे हैं।
उन्होंने 'केबीसी 15' के दौरान ही सोनी टीवी को संकेत दिए थे कि यह उनका आखिरी सीजन हो सकता है। हालांकि, चैनल को अब तक कोई सही रिप्लेसमेंट नहीं मिला, इसलिए वह 'केबीसी 16' भी होस्ट कर रहे हैं।
ऐश्वर्या राय और धोनी भी दौड़ में शामिल
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन ब्रांड्स (IIHB) और एक ऐड एजेंसी द्वारा किए गए सर्वे में यह सामने आया कि 768 लोगों में से सबसे ज्यादा वोट शाहरुख खान को मिले। 408 पुरुष और 360 महिलाओं ने इस सर्वे में हिस्सा लिया, जिसमें शाहरुख को अमिताभ के बाद शो को होस्ट करने के लिए सबसे बेहतरीन विकल्प माना गया। गौरतलब है कि शाहरुख खान पहले भी 2007 में 'केबीसी' के तीसरे सीजन को होस्ट कर चुके हैं।
इस सर्वे में शाहरुख के बाद अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय को दूसरा स्थान मिला। वहीं, तीसरे नंबर पर पूर्व क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को रखा गया। हालांकि, अभी तक 'कौन बनेगा करोड़पति' के अगले होस्ट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।