स्त्री 2 (Stree 2) फिल्म ने हॉरर कॉमेडी के जॉनर में बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है। लेकिन यह पहला अवसर नहीं है जब किसी हॉरर कॉमेडी फिल्म ने दर्शकों का दिल जीता है। इससे पहले भी कई ऐसी फिल्में रही हैं, जिन्होंने चुड़ैलों के किरदार से बॉक्स ऑफिस पर सफलता का झंडा गाड़ा है।
Box Office: पिछले 37 दिनों से फिल्म "स्त्री 2" (Stree 2 Day 37 Box Office Collection) बॉक्स ऑफिस पर अपनी कमाई के मामले में राज कर रही है। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म ने ऐतिहासिक कलेक्शन करते हुए कई बड़े फिल्म कलाकारों की फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है, चाहे वो बॉलीवुड के सुपरस्टार्स की फिल्में हों या फिर दक्षिण भारतीय सिनेमा की मूवीज। चंदेरी की भूतनी के आगे कोई भी टिक नहीं पाया है।
लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि "स्त्री" ही वह पहली चुड़ैल नहीं है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर इतनी शानदार कमाई की है। हॉरर कॉमेडी की श्रेणी में कई ऐसी भूतनियां रही हैं, जिनकी कहानियाँ दर्शकों को काफी पसंद आई हैं। आइए, इस लेख में उन चुनिंदा हॉरर कॉमेडी फिल्मों के बारे में बात करते हैं, जिन्होंने शानदार कारोबार करके दिखाया है।
भूल भुलैया
साल 2007 में निर्देशक प्रियदर्शन की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया’ बड़े पर्दे पर रिलीज हुई। अक्षय कुमार ने इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई, जबकि एक्ट्रेस विद्या बालन ने मंजुलिका भूतनी का किरदार निभाया। दर्शकों ने इस फिल्म को खूब सराहा और यह दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हुई। बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, बॉक्स ऑफिस पर लगभग 50 करोड़ रुपए का व्यवसाय किया।
गोलमाल अगेन
निर्देशक रोहित शेट्टी की गोलमाल फ्रेंचाइजी की चौथी कड़ी, "गोलमाल अगेन," एक हॉरर कॉमेडी फिल्म थी। इस फिल्म में एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने दर्शकों को डराने और हंसाने का काम बखूबी किया। साल 2017 में सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होने वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 205 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था।
स्त्री
छह साल पहले, चंदेरी की स्त्री ने सिनेमाघरों में अपनी पहली एंट्री की थी। राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में एक्ट्रेस फुलेरा सैनी ने पिचासनी का किरदार निभाया था। निर्माता दिनेश विजान और निर्देशक अमर कौशिक की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 129 करोड़ रुपये की कमाई कर सफलता की नई मिसाल कायम की थी।
भूल भुलैया 2
बॉलीवुड की सफल हॉरर कॉमेडी फिल्मों में कार्तिक आर्यन की starring फिल्म भूल भुलैया 2 का नाम अवश्य लिया जाएगा। 2022 में इस फिल्म ने कोरोना महामारी के बाद सिनेमाघरों में दर्शकों की वापसी को सही मायनों में संभव बनाया और बॉक्स ऑफिस पर इसका कलेक्शन 186 करोड़ रुपये रहा। इस फिल्म में एक्ट्रेस तब्बू ने चुड़ैल अंजू का किरदार निभाया था।
स्त्री 2
2018 के बाद अब 'स्त्री' का सीक्वल सामने आया है। इस फिल्म को 15 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया था। पिछले 37 दिनों में 'स्त्री 2' ने कमाई के मामले में शानदार प्रदर्शन किया है और अब तक इस फिल्म का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 595 करोड़ रुपये तक पहुँच गया है।