Indian Railway News: दुनिया देखने से पहले ही नवजात की थम गई सांसे, ट्रेन के शौचालय में फेंक गई मां

Indian Railway News: दुनिया देखने से पहले ही नवजात की थम गई सांसे, ट्रेन के शौचालय में फेंक गई मां
Last Updated: 27 मार्च 2024

भगवान ने मां और बच्चे का जो रिश्ता बनाया है, वह सभी रिश्तो से बढकर है. लेकिन इस कलयुग में मां कुमाता बन गई है. ट्रेन की साफ-सफाई के दौरान बी-1 कोच के शौचालय में एक मरे हुए नवजात को देखकर सफाई कर्मी ने इसकी जानकारी तुरंत रेलवे अधिकारियों को दी।

कानपुर: दुनिया देखने से पहले ही एक नवजात की सांसे थम गई. मां की कुरुरता देखिए अपने ही नवजात बच्चे को ट्रेन के शौचालय में छोड़कर चली गई। यह मामला न्यू कोचिंग कांप्लेक्स में धुलाई और साफ-सफाई के लिए खड़ी कानपुर सेंट्रल विशेष सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन से संबंधित है। सफाई कर्मी को ट्रेन के बी-1 कोच के शौचालय में नवजात का शव पड़ा मिला।

जानकारी के मुताबिक रेलवे के चिकित्सकों ने बच्चे की बॉडी को शौचालय के कमोड से बाहर निकाला। आरपीएफ थाना प्रभारी बानू प्रताप सिंह ने बताया कि बच्चे को बॉडी को देखकर ऐसा लगता है शायद अचानक प्रसव पीड़ा के बाद मरा हुआ बच्चा पैदा होने पर मां ने उसे शौचालय में ही छोड़ दिया। जीआरपी (गवर्नमेंट रेलवे पुलिस) जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ट्रेन की सफाई के दौरान शौचालय में मिला मृत बच्चा

अधिकारी ने Subkuz.com को बताया कि मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) से किराया विशेष ट्रेन कानपुर सेंट्रल अपराह्न 3.42 बजे सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पहुंची। उसके बाद उसे न्यू कोचिंग कांप्लेक्स में धुलाई और साफ-सफाई के लिए भेजा गया। क्योकि ट्रेन को सेंट्रल स्टेशन से काफी ज्यादा दूर लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए जाना था।

बताया गया है कि सफाई के दौरान बी-1 कोच के शौचालय में मरे हुए नवजात को देखकर इसकी जानकारी तुरंत रेलवे अधिकारियों को दी। सुचना के बाद पहुंची रेलवे के चिकित्सकों की टीम ने शव को कमोड से बाहर निकाला। जीआरपी थाना प्रभारी अनिल शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इस मामले के बारे में कुछ कहां जा सकता है. इस मामले में आगे की कार्रवाई कुछ सूचना मुलने क बाद ही की जाएगी।

Leave a comment