महाराष्ट्र: ठाणे में दर्दनाक सड़क हादसा, दूध का टैंकर टेम्पो से टकराकर नदी में गिरा, चार की मौत

महाराष्ट्र: ठाणे में दर्दनाक सड़क हादसा, दूध का टैंकर टेम्पो से टकराकर नदी में गिरा, चार की मौत
Last Updated: 04 मई 2024

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के मालशेज घाट पर शुक्रवार देर रात करीब 2 बजे दूध से भरे एक टैंकर के टेम्पो से टकराकर नदी में गिरा। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई।

Thane Road Accident: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में शुक्रवार (3 अप्रैल) को भीषण सड़क हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि जिले के मालशेज घाट पर दूध ले जा रहे एक टैंकर टेम्पो से अचानक टकराकर नदी में गिर गया इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने सभी शवों को नदीं से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

हादसे में चार लोगो की मौत

वहां मौजूद subkuz.com टीम को इस हादसे की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने शनिवार (4 अप्रैल) को बताया कि, शुक्रवार को देर रात करीब 2 बजे कल्याण-नगर रोड स्थित बोरान्डे गांव के पास ये सड़क दुर्घटना हुई। इस दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। ठाणे इलाके के एसएचओ ने बताया कि दूध टैंकर और टेम्पो आलेफाटा से कल्याण की तरफ जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार में रहे टैंकर ने टेम्पो को जोरदार टक्कर मारी और नदी में जा गिरा।

मृतकों की हुई पहचान

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस भीषण हादसे में टैंकर में सवार एक दंपति, ट्रक चालक और टेम्पो ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। लेकिन हादसे में दंपति का चार साल का बेटा बच गया। जानकारी मिलने के बाद पहुंचे परिजनों को इस घटना के बारे में बताया और उस बच्चे को सौंप दिया। इस दर्दनाक हादसे में मरने वालों की पहतान अक्षय दिघे (उम्र 30 वर्ष), उनकी पत्नी तेजस (26 वर्ष), टैंकर चालक दत्तात्रय वामन (42 वर्ष) के रूप में हुई है। मृतकों के शवों को आगे की कार्रवाई के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

Leave a comment