Delhi-NCR: दिल्ली व नोएडा के 50 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, स्पेशल टीम जांच में जुटी

Delhi-NCR: दिल्ली व नोएडा के 50 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, स्पेशल टीम जांच में जुटी
Last Updated: 02 मई 2024

दिल्ली-NCR के 50 से अधिक स्कूलों को बुधवार (01 मई) सुबह बम की धमकी भरा E-Mail मिला। इस सोर्स का पता लगाने के लिए दिल्ली पुलिस टीम जांच कर रही है। साथ ही केंद्रीय एजेंसियां भी मामले की जांच में जुटी हुई हैं।

Delhi News: दिल्ली-NCR के 50 से अधिक स्कूलों को बुधवार (01 मई) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी स्कूलों में  E-Mail के जरिए दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि सावधानी पूर्वक स्कूलों को खाली कराया जा रहा है और दिल्ली पुलिस E-Mail सोर्स का पता लगाने के लिए कैंपस की तलाशी ले रही है। दिल्ली पुलिस अधिकारी ने अपने बयान में कहा कि,"आज यानि बुधवार सुबह पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार स्थित मदर मैरी स्कूल में बम रखने की धमकी के संबंध में एक E-Mail प्राप्त हुई थी। जिसके बाद स्कूल को खाली कराया जा रहा है और स्कूल परिसर की गंभीरता से जांच की जा रही है।

पुलिस अधिकारी ने क्या कहा?

जानकारी के अनुसरा दिल्ली पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में पाया कि कल से अब तक कई जगहों पर मेल भेजा गया है और ये सब एक ही पैटर्न पर लग रहा है। जारी Mail में डेट लाइन का कहीं भी जिक्र नहीं है लेकिन एक मेल कई जगहों पर भेजा गया है। फिलहाल टीम जांच कर रही है। अभी तक किसी भी स्कूल में कुछ संदिग्ध नहीं मिला है। हालांकि पुलिस टीम स्कूलों के संपर्क में हैं।

कई स्कूलों को मिली धमकी

बतायाजा रहा है कि दिल्ली और नोएडा के जिन स्कूलों को धमकी भरे E-Mail किए गए हैं, उनमें द्वारका का DPS, मयूर विहार का मदर मैरी और नई दिल्ली का संस्कृति स्कूल, रोहिणी से DPS, वसंत कुंज DPS स्कूल, पीतमपुरा के DAV स्कूल और इनके अलावा नोएडा के DPS जैसे हाई प्रोफाइल स्कूल शामिल हैं।  

वहीं द्वारका के हाई प्रोफाइल DPS स्कूल,पुष्प विहार के Amity स्कूल, दक्षिण पश्चिम जिले के DAV स्कूल में बम रखे होने की धमकी मिली है। सूचना के अनुसार आज सुबह 6 बजे दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी गई, जिसके बाद दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। और स्कूल को खली करवाया गया, साथ ही पुलिस टीम ने अधिकारीयों के साथ मिलकर पूरे स्कूल परिसर की तलाशी ली गई।

 

Leave a comment