अजमेर के पुष्कर में पूर्व पार्षद व उसके दोस्त को सरेआम गोली मार दी गई. घायलों को स्थानीय हॉस्पिटल में ले जाया गया. पूर्व पार्षद सवाई सिंह (70) की हॉस्पिटल में ही मौत हो गई. वंही उनके दोस्त दिनेश तिवारी (68) का इलाज चल रहा है.
दोनों ही अजमेर के पलटन बाजार के रहने वाले है. पूर्व पार्षद पर पुराणी रंजिश में फायरिंग की बात सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर करीब 1:45 बजे पार्षद सवाई सिंह व उनके दोस्त दिनेश तिवारी पुष्कर के बांसेली गांव स्थित युवराज फोर्ट रिसोर्ट में बैठे थे.
इस बिच दो बदमाश वहां पहुंचे और सवाई सिंह व उसके दोस्त पर फायरिंग करने लगे. पूर्व पार्षद के सिर में गोली लगी, और उनके दोस्त के पेट पर गोली लगी. फायरिंग के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. एक आरोपी को हिरासत में लिया गया.
मर्डर केस में बरी हो चूका है, पूर्व पार्षद,
अक्टूबर 1992 में अख़बार चलाने वाले मदन सिंह को श्रीनगर रोड पर गोली मारी गई थी. बाद में उनको जेएलन अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में भी उनपर हमला किया गया था. उनकी माँ मोके पर ही थी ,
और उसने एक आरोपी को पकड़ लिया था. आरोपी ने बंदूक के बट से माँ को मारा और बट का हिस्सा टूट गया. वह बन्दुक सुधीर शिव हरे की थी. बाद में इलाज के दौरान मदन सिंह की मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने सवाई सिंह को आरोपी बनाया था. साथ ही पूर्व विधायक राजकुमार जयपाल, डॉ.जीतेन्द्र चौधरी, नरेन्द्रसिंह पपसा, सुधीर शिव हरे सहित कई अन्य आरोपी बनाये गए थे.
चर्चा थी की अजमेर के ब्लैकमेल कांड को लेकर छप रही खबरों को लेकर मदन सिंह और आरोपियों में रंजिश थी. बाद में सभी आरोपी गिरफ्तार हुए, लम्बे समय तक मुकदमा चला. बाद में सभी को बरी कर दिया गया.