Bihar: गोपालगंज में शादी समारोह में जा रहे बरातियों के साथ मारपीट, रास्ते में गाड़ी रुकवाकर आरोपियों ने की छीनाझपटी, 18 के खिलाफ कार्रवाई

Bihar: गोपालगंज में शादी समारोह में जा रहे बरातियों के साथ मारपीट, रास्ते में गाड़ी रुकवाकर आरोपियों ने की छीनाझपटी, 18 के खिलाफ कार्रवाई
Last Updated: 01 जून 2024

गोपालगंज में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे बरातियों के साथ रास्ते में मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस दौरान आरोप में 18 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Gopalganj News: गोपालगंज के हथुआ थाना क्षेत्र के बरी ईसर टोला डोमहा गांव में एक पुराने विवाद को लेकर बरातियों के साथ मारपीट की गई। बताया जा रहा है कि बीती 14 मई को हुए इस हादसे में कई लोग घायल हो गए। इस मामले को लेकर हथुआ थाना क्षेत्र के रहने वाले अशोक राम की पत्नी गीता देवी ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के दौरान इस मामले में 18 लोगों का नाम रिकॉर्ड किया है।

बरातियों के साथ की मारपीट

मिली जानकारी के अनुसार शिकायत करने आयी गीता देवी ने बताया कि यह घटना बीते 14 मई की दोपहर की है। शादी में शामिल होने के लिए जब बरात घर से निकली वैसे ही डोमहा स्कूल के समीप कुछ बदमाशों ने पुराने विवाद को लेकर पड़ोसियों की ओर से मारपीट शुरू कर दी। इसके अलावा आरोप लगाया कि  बरातियों से मारपीट कर उनसे 25 हजार रूपये छीन लिए गए। पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है।

18 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

घटना के बाद हथुआ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई इस के दौरान आरोप में शामिल गांव के ही राम पुकार ठाकुर, बीरबल ठाकुर, अमरजीत ठाकुर, पहलाद ठाकुर, संदीप ठाकुर, बितन ठाकुर, नीतिश ठाकुर ,कृष्ण ठाकुर, मनदीप ठाकुर, अंकुर ठाकुर, राधेश्याम ठाकुर, युवराज ठाकुर, कुसुमावती देवी, गायत्री देवी, पिंकी कुमारी, उजाला कुमारी, चिंता देवी एवं कमलेश ठाकुर का नाम दर्ज किया गया है।

Leave a comment
 

ट्रेंडिंग News