Opening bell: शेयर बाजार में मंदी, सेंसेक्स में गिरावट, निफ्टी 23,800 के नीचे पहुंचा

Opening bell: शेयर बाजार में मंदी, सेंसेक्स में गिरावट, निफ्टी 23,800 के नीचे पहुंचा
Last Updated: 30 दिसंबर 2024

शेयर बाजार सोमवार को गिरावट में खुला, सेंसेक्स 50 अंक नीचे और निफ्टी 23,800 के नीचे फिसला। वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेतों और विदेशी निवेशकों की बिकवाली के बीच भारतीय इक्विटी इंडेक्स में यह गिरावट आई।

Stock Market: सोमवार, 30 दिसंबर को वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। बेंचमार्क भारतीय इक्विटी इंडेक्स, बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी50 की ओपनिंग गिरावट में हुई। सेंसेक्स 50 से ज्यादा अंकों की गिरावट लेकर खुला जबकि निफ्टी 30 अंक गिरकर 23,800 के नीचे फिसल गया।

सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार (27 दिसंबर) को 226.59 अंक (0.29%) बढ़कर 78,699.07 पर बंद हुआ था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 भी 63.20 अंक (0.27%) बढ़कर 23,813.40 पर क्लोज हुआ था।

विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी

विदेशी निवेशकों ने शुक्रवार को 13.23 अरब रुपये (155 मिलियन डॉलर) के शेयर बेचे और लगातार नौवें ट्रेडिंग सेशन में नेट सेलर रहे। इसके विपरीत, घरेलू निवेशकों ने पिछले आठ सेशन में शुद्ध रूप से इक्विटी खरीदी।

आगामी तिमाही नतीजे

अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के 2025 में कम दर कटौती के अनुमान से उभरते बाजारों में आकर्षण घटा है। बाजार में हालिया गिरावट ने लार्ज कैप स्टॉक्स की वैल्यूएशन को आकर्षक बना दिया है। जनवरी के दूसरे सप्ताह से शुरू हो रहे कंपनियों के दिसंबर तिमाही के नतीजे बाजार की दिशा को तय करने में अहम भूमिका निभाएंगे।

वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेत

अमेरिकी शेयर बाजारों में गिरावट के बाद, सोमवार को ज्यादातर एशियाई बाजारों में गिरावट का रुझान देखा गया। चीन के शंघाई कम्पोजिट को छोड़कर, जापान का निक्की इंडेक्स और हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स भी लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

आज इन स्टॉक्स पर रहेगा ध्यान

आज के ट्रेडिंग सत्र में टाटा मोटर्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेलीकॉम स्टॉक, वोडाफोन आइडिया (वीआई), ज़ाइडस वेलनेस, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, एनटीपीसी, बीपीसीएल, हीरो मोटोकॉर्प, कॉफोर्ज और पीएनसी इंफ्राटेक जैसे स्टॉक्स पर फोकस रहेगा।

Leave a comment