झारखंड: रील बनाने के चक्कर में युवक की मौत, 100 फीट की ऊंचाई से तालाब में लगाई छलांग

झारखंड: रील बनाने के चक्कर में युवक की मौत, 100 फीट की ऊंचाई से तालाब में लगाई छलांग
Last Updated: 23 मई 2024

झारखंड के साहिबगंज जिले में एक युवक ने रील बनाने के चक्कर में100 फीट की ऊंचाई से पानी में छलांग लगा दी। गहरे पानी में डूबने से कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है।

साहिबगंज न्यूज़: झारखंड के साहिबगंज जिले में एक दर्दरनक हादसे की खबर सामने आई है। साहिबगंज में एक युवक ने रील बनाने के चक्कर में 100 फीट की ऊंचाई से गहरे पानी में छलांग लगा दी। छलांग लगाने के कुछ सेकंड बाद ही गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना पाकर पुलिस और बचाव दल मौके पर घटनास्थल पहुंचे और उसके शव को बाहर निकला। इसके बाद पुलिस ने मंगलवार को मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराया। वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

100 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाई

subkuz.com टीम को मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना जिले के जिरवा बाड़ी थाना क्षेत्र के करम पहाड़ के नजदीक की है। यहां एक पत्थर खदान पर पानी का तालाब बना हुआ है। तौसीफ नाम का युवक अपने कुछ दोस्तों के साथ यहां नहाने आया था। इस दौरान तौसीफ ने रील बनाने के लिए लगभग 100 फीट की ऊंचाई से पानी में छलांग लगा दी। इसी दौरान उसे पानी के अंदर चोट लग गई और वह 10 सेकेंड के अंदर पानी में डूब गया।

रील बनाने के चक्कर में हुई मौत

बताया जा रहा है कि युवक के पानी में डूबने के बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया। उसके बाद आनन- फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक अपने दोस्तों के साथ रील बना रहा था।

 जिसके चलते उसने 100 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाई और उसकी मौके पर ही गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। इस घटना का पूरा वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है।

मृतक युवक की पहचान

इस घटना पर स्थानीय पुलिस अधिकारी विजय कुमार कुशवाहा ने subkuz.com टीम से बातचीत करते हुए बताया कि सोमवार देर शाम पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ दोस्तों के साथ 18 वर्षीय तौसीफ नाम का युवक बंद पड़े पत्थर खदान में नहाने गया था। 

इसी दौरान कुछ दोस्त उसके वीडियो भी बना रहे थे। वीडियो रिकॉर्ड में भी देखने को मिल रहा है कि युवक 100 फीट गहरे पानी में कूदने के बाद वह अपने आप को बचा नहीं पाया और उसकी गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई।

Leave a comment
 

Latest Columbus News