गगनयान मिशन के लिए पीएम मोदी ने 4 अंतरिक्ष यात्रियों के नाम का किया एलान, देश को उन चारों से कराया रूबरू

गगनयान मिशन के लिए पीएम मोदी ने 4 अंतरिक्ष यात्रियों के नाम का किया एलान, देश को उन चारों से कराया रूबरू
Last Updated: 18 मार्च 2024

ISRO Mission Gaganyan Astronauts: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (27 फरवरी) को केरल के तिरुवनंतपुरम में स्थित इसरो (ISRO) के विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर का दौरा किया। गगनयान मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन के चार अंतरिक्ष यात्रियों के नामों का एलान किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज मंगलवार को गगनयान मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन के चार अंतरिक्ष यात्रियों के नामों का एलान किया। पीएम मोदी ने केरल के तिरुवनंतपुरम में मौजूद ISRO के विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर का दौरा किया। बताया कि यह भारत का पहला ऐसा अंतरिक्ष मिशन होगा जिसमें अंतरिक्ष यात्रियों को कुछ समय के लिए निम्न कक्षा में अंतरिक्ष ले जाया जाएगा। इस मिशन का लक्ष्य 2025 तक स्पेस में भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों को भेजना है। और इसके तहत दो से तीन अंतरिक्ष यात्रियों को 400 किमी. की निम्न कक्षा में अंतरिक्ष में भेजा जाएगा। पीएम मोदी ने आज स्वयं चारों एस्ट्रोनॉट को अपने हाथों से एस्ट्रोनॉट विंग्स पहनाये। और चारों वैज्ञानिक के नामों की भी घोषणा की। गगनयान मिशन के लिए चुने गए अंतरिक्ष यात्री के नाम प्रशांत बालाकृष्णन नायर, अजीत कृष्णन, अंगद प्रताप,और शुभांशु शुक्ला बताया हैं।

गगनयान मिशन: रूस में ट्रेनिंग

पीएम मोदी ने एलान के बाद कहा कि आज हम एक ऐतिहासिक सफर के साक्षी बन रहे हैं। देश को पहली बार अपने 4 गगनयान यात्रियों से रूबरू कराया गया। ये हमारे लिए सिर्फ 4 नाम ही नहीं हैं, बल्कि ये भारतियों की 140 करोड़ महत्वकांक्षा को स्पेस में ले जाने वाली चार शक्तियां हैं। 40 वर्ष के बाद कोई भारतीय अंतरिक्ष में जाने वाला है। इस बार Time, काउंटडाउन (Countdown) हमारा है और रॉकेट (Rocket) भी हमारा है। ISRO ने इन चार एस्ट्रोनॉट्स की ट्रेनिंग सेशन का एक विडिया भी साझा किया है। वर्ष 2020 में ISRO की तरफ से इन चरों को शुरुआती ट्रेनिंग के लिए रूस भेजा गया था। आखिर कौन हैं ये चारो एस्ट्रोनॉट्स, subkuz.com लेकर आया है आपके लिए इनकी पूरी जानकारी ...

प्रशांत बालकृष्ण नायर एस्ट्रोनॉट्स

Gp कैप्टन प्रशांत बालाकृष्णन नायर (Group Captain Prashant Balakrishnan Nair) केरल के रहने वाले हैं। जिन्हें मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन के लिए रूस में ट्रेनिंग दी गई थी। subkuz.com को मिली  रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी से स्नातक की उपाधि प्राप्त की और 1999 में एक कमीशन ऑफिसर (commissioned officer) के रूप में वायु सेना में शामिल हो गए। बताया गया कि रूस में प्रशिक्षण के अलावा उन्होंने बेंगलुरु के मानव अंतरिक्ष उड़ान केंद्र में भी प्रशिक्षण लिया है।

अजीत कृष्णन, शुभांशु शुक्ला एस्ट्रोनॉट्स

 Gp कैप्टन अजित कृष्ण (Group Captain Ajit Krishna) उन चार अंतरिक्ष यात्रियों में से एक हैं जिन्हे गगनयान मिशन का हिस्सा बनाया गया है। और विंग कमांडर शुभांशु शुक्ल (Wing Commander Shubhanshu Shukla) को भी अंतरिक्ष मिशन के अंतर्गत मास्को के यूरी गगारिन कॉस्मोनॉट ट्रेनिंग सेंटर में ट्रैंड किया गया है।

अंगद प्रताप एस्ट्रोनॉट्स

GP कैप्टन अंगद प्रताप (Group Captain Anand Pratap) मिशन के तीन अन्य सदस्यों के साथ रूस में 13 महीने तक ट्रेनिंग ली है। इन्हें भी गगनयान मिशन का हिस्सा बनने के लिए चुना गया है।

 

 

 

Leave a comment