पंजाब सीएम मान आज जालंधर को देंगे बड़ी सौगात, 410 गाड़ियों को दिखाएंगे हरी झंडी

पंजाब सीएम मान आज जालंधर को देंगे बड़ी सौगात, 410 गाड़ियों को दिखाएंगे हरी झंडी
Last Updated: 14 मार्च 2024

पंजाब, जालंधर : पंजाब पुलिस प्रशासन को ओर भी मजबूत और हाईटेक (High Tech) बनाने के लिए पंजाब सरकार द्वारा कई अहम कदम उठाए जा रहे है। इसी दौरान आज (28 फरवरी) मुख्यमंत्री भगवंत मान (Chief Minister Bhagwant Mann) 410 हाईटेक  (High Tech) गाड़ियों को इस यूनिट के काफिले में शामिल करने के लिए हरी झंडी दिखाएंगे। जिसके तहत आज बुधवार को दोपहर 12 बजे फिल्लौर अकादमी में समागम आयोजित किया गया है। बताया जा रहा है कि इसमें महिला सुरक्षा के लिए अलग गाड़ियों का इंतजाम किया गया है।

283 करोड़ रूपये की देंगे सौगात

मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब के जालंधर में CM भगवत सिंह मान जिले को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। CM मान आज सुनह 11 बजे फिल्लौर स्थित पंजाब पुलिस अकादमी पहुंचेंगे। फिर नकोदर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिले में 283 करोड़ रूपये के विकास कार्यों की शुरुआत करेंगे।

सूत्रों के मुताबिक, इससे पहले डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल और SSP मुखविंदर सिंह भुल्लर ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का दौरा करते हुए किये गए प्रबंधों का जायजा लिया। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से सभी आवश्यक तैयारियों की निजी तौर पर देखरेख करने को कहा ताकि समागम में किसी प्रकार की बाधा उतपन्न हो। उन्होंने बताया कि सीएम विकास कार्यों के साथ साथ मातृ-शिशु स्वास्थ्य संभाल केंद्र का उद्घाटन भी करेंगे।

सीएम के आगमन पर तैयारियां

डिप्टी कमिश्नर ने मिडिया को बताया कि जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम में आम लोगों की आसान एंट्री, बैठने का प्रबंध, मेडिकल दल, सफाई, फायर बिग्रेड, बिजली सप्लाई और अन्य आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जा रहे हैं और प्रशासन द्वारा किये गए प्रबंधों के मामले में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। SSP मुखविंदर सिंह भुल्लर ने सीएम मान के आगमन को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा प्रबंधों की जांच की। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा आवश्यक पुलिस तैनाती, पर्याप्त पार्किंग, ट्रैफिक व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैंI

Leave a comment