लोकसभा चुनाव 2024: आज शाम होगी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, बीजेपी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट होगी जारी

लोकसभा चुनाव 2024: आज शाम होगी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, बीजेपी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट होगी जारी
Last Updated: 12 मार्च 2024

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में उम्मीदवारों को लेकर आज सोमवार को BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में महाराष्ट्र, बिहार व् अन्य राज्यों के सहयोगी पार्टियों के साथ सीट बंटवारे पर चर्चा की जा सकती है।

New Delhi: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर उम्मीदवारों के ऐलान से लेकर तमाम राजनीतिक गतिविधियां चरम पर पहुंच चुकी है। चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी 195 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है। वहीं, आज शाम 6:00 बजे दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होने वाली है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल होने वाले हैं। इसके अलावा इस बैठक में भाजपा चुनाव समिति के अन्य तमाम नेता भी मौजूद रहने वाले हैं।

उम्मीदवारों के नाम पर होगी चर्चा

subkuz.com को मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली आयोजित BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में लोकसभा उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा होने वाली है।  इस बैठक में महाराष्ट्र, हरियाणा, बिहार, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश और BJP की सहयोगी पार्टियों के सतह सीट बटवारे की चर्चा की जा सकती है। इसके पश्चात आपसी सहमति होने पर उम्मीदवारों की दूसरी सूची पर भी मुहर लगने की संभावना है। लोकसभा चुनाव के अन्य प्रत्याशियों/उम्मीदवारों के नाम पर भी इस बैठक में बातचीत की जाएगी।

 

Leave a comment