5 मार्च को यूपी सरकार का कैबिनेट विस्तार, ओमप्रकाश राजभर समेत अन्य तीन नेता कैबिनेट मंत्री की ले सकते हैं शपथ

5 मार्च को यूपी सरकार का कैबिनेट विस्तार, ओमप्रकाश राजभर समेत अन्य तीन नेता कैबिनेट मंत्री की ले सकते हैं शपथ
Last Updated: 14 मार्च 2024

Yogi Cabinet: UP सरकार का 2.0 मंत्रिमंडल विस्तार आज मंगलवार को हो सकता है। इस कैबिनेट विस्तार में ओमप्रकाश राजभर, दारा सिंह चौहान कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं। मंत्रिमंडल विस्तार से पहले यूपी सरकार की कैबिनेट बैठक होगी, जिसमें 21 प्रस्तावों को मुहर लग सकती है।

यूपी, लखनऊ : लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का आज यानि मंगलवार को मंत्रिमडल विस्तार हो सकता है। सीएम योगी सरकार का 2.0 का यह पहला कैबिनेट विस्तार है जो शाम 5 बजे राजभवन में होगा। सूत्रों के मुताबिक, इस कैबिनेट में सुभासपा (सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, BJP MLA दारा सिंह चौहान और रालोद के एक दो MLA कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ग्रहण कर सकते हैं। 

कैबिनेट विस्तार से पहले बैठक

सूत्रों के मुताबिक, यूपी सरकार की कैबिनेट बैठक आज सुबह 11 बजे से शुरू होगी। इस बैठक में 21 से अधिक प्रस्तावों को सीएम योगी हरी झंडी दिखा सकते हैं। बताया गया कि कैबिनेट विस्तार से पहले होने वाली बैठक में किसानों के लिए बड़ी सौगात की घोषणा की जा सकती है। जिसमें नलकूप उपभोक्ता, कृषिकों को मुफ्त विद्युत आपूर्ति का प्रस्ताव पास किया जा सकता है और होमगार्ड स्वयंसेवकों का आहार भत्ता 4 गुना बढ़ाया जा सकता है।  इसके अलावा लखनऊ मेट्रो टू फेस प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल सकती है।

योगी कैबिनेट विस्तार में BJP से दो नाम

subkuz.com को मिली जानकारी के मुताबिक, योगी सरकार के इस कैबिनेट विस्तार में BJP की ओर से दो नाम होंगे। जिनमें समाजवादी पार्टी से दारा सिंह चौहान और रामपुर उपचुनाव में आजम खान को को हराने वाले आकाश सक्सेना का भी शामिल बताया जा रहा है। विस्तार में इसके अलावा राष्ट्रीय लोकदल से प्रदीप चौधरी, चन्दन चौधरी और राजपाल बालियान को भी मंत्री पद की शपथ ग्रहण कराई जा सकती है।

शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम

सूत्रों के मुताबिक, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल मंगलवार शाम को लखनऊ लौटेंगी। उनके लखनऊ लौटने के बाद यूपी राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम आयोजित होगा है। जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, BJP के प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और सरकार के अन्य मंत्रीगण मौजूद रहेंगे।

 

 

Leave a comment
 

Latest Columbus News