झारखंड के डुमरी-गिरिडीह मार्ग पर मधुबन थाना क्षेत्र के लटकट्टो पुलिस पिकेट के पास मंगलवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
गिरिडीह: झारखंड के डुमरी-गिरिडीह मार्ग पर मधुबन थाना क्षेत्र के लटकट्टो पुलिस पिकेट के पास मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिसके बाद स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक में आग लग गई, जिससे उस पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। स्कॉर्पियो में चार लोग सवार थे, जिनकी भी मौके पर ही जान चली गई।
कैसे हुआ हादसा?
झारखंड के डुमरी-गिरिडीह मार्ग पर मधुबन थाना क्षेत्र के लटकट्टो पुलिस पिकेट के पास मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मधुबन थाना क्षेत्र के धावाटांड़ आतकी निवासी हुसैनी मियां और छछन्दो पंचायत के लेडवा निवासी बबलू मांझी बाइक पर सवार होकर पारसनाथ स्टेशन से घर लौट रहे थे।
तभी धनबाद नंबर प्लेट वाली स्कॉर्पियो ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर के बाद स्कार्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई और बाइक में आग लग गई।हादसे में स्कार्पियो में सवार चार और बाइक पर सवार दो लोगों की मौत हो गई।
मृतकों की पहचान
स्कार्पियो सवार चार में से तीन लोगों की पहचान हो गई है.
* सोमेश चंद्र - निवासी इसरी बाजार, गिरिडीह
* गुलाब कुमार - (सोमेश चंद्र के रिश्तेदार)
* गोपाल कुमार - निवासी दरियापुर, मुफस्सिल थाना, मुंगेर
* एक शव की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।