नैनीताल जिले के ओखलकांडा ब्लाक में एक भयंकर सड़क हादसा हो गया। हल्द्वानी से ओखलकांडा ब्लाक के पुड़पुड़ी गांव जा रही मैक्स अनियंत्रित होकर बुधवार की शाम तकरीबन 6:25 बजे पतलोट के समीप 200 फिट गहरी खाई में जाकर गिर गई। इस दुर्घटना में छह की मौत और साथ व्यक्ति घायल हो गए।
भीमताल: नैनीताल जिले के ओखलकांडा ब्लाक में एक भयंकर सड़क हादसा हो गया। हल्द्वानी से ओखलकांडा ब्लाक के पुड़पुड़ी गांव की ओर जा रही मैक्स बुधवार (5 जून) की शाम तकरीबन 6:25 बजे पतलोट के समीप 200 फिट गहरी खाई में जाकर गिर गई। उस समय वाहन में कुल बारह लोग सवार थे। जिसमें से छह लोगो की मौके पर ही जान चली गई और छह लोग बुरी तरह से घायल हो गए. जिन्हे हल्द्वानी हायर सेंटर में भर्ती कराया गया हैं।
मृतकों की हुई पहचान
Subkuz.com ने बताया कि घटना की सुचना मिलने के के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई और स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी में सवार सभी लोगों को बाहर निकाला गया. पुलिस ने बताया कि मृतकों मेंपुड़पुड़ी के रहने वाले भुवन चंद्र भट्ट पुत्र डूंगर चंद भट्ट (31 वर्ष ), भद्रकोट के रहने वाले उमेश परगाई पुत्र हरीश कुमार परगाई (37 वर्ष), पुड़पुड़ी की रहने वाली ममता पुत्री भोला दत्त (20 वर्ष) हैं।
धारी एसडीएम के एन कुमार गोस्वामी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया। गाड़ी में उस समय कुल बारह लोग सवार थे। इस घटना में छह लोगों की मौके पर जान चली गई और छह बुरी तरह से घायल लोगो को हेयर सेंटर रेमें भर्ती कराया गया है। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पतलोट में की जा रही है। दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोग महेश चंद्र (30 वर्ष), उनकी पत्नी पार्वती देवी (27 वर्ष) और बेटी कविता कुमारी (17 वर्ष) की मृत्यु हुई हैं।