अजय बंगा दो दिवसीय भारत के दौरे पर:PM मोदी और वित्त मंत्री सीतारमण से करेंगे मुलाकात:कई आर्थिक मुद्दो पर चर्चा करेंगे

अजय बंगा दो दिवसीय  भारत के दौरे पर:PM मोदी और वित्त मंत्री सीतारमण से करेंगे मुलाकात:कई आर्थिक मुद्दो पर चर्चा करेंगे
Last Updated: 21 अप्रैल 2023

विश्व बैंक के प्रेसिडेंट (अध्यक्ष) पद के लिए अमेरिका के उम्मीदवार अजय बंगा आज से 2 दिवसीय भारत दौरे पर हैं। वह 23 और 24 मार्च को नई दिल्ली में रहेंगे। इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा वे वित्त मंत्री निर्मल सीतारमण और विदेशी मंत्री एस जयशंकर से भी मुलाकात करेंगे।

भारत की विकास प्राथमिकताओं सहित कई मामलों पर होगी चर्चा
अपनी विजिट के दौरान वे भारत की विकास प्राथमिकताओं, विश्व बैंक और वैश्विक आर्थिक विकास चुनौतियां सहित कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा, बंगा लर्नेट इंस्टीट्यूट ऑफ स्किल्स का भी दौरा करेंगे।

अध्यक्ष पद के लिए नॉमिनेट होने वाले भारतीय मूल के पहले व्यक्ति
अजय बंगा वर्ल्ड बैंक के नए प्रेसिडेंट बन सकते हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उन्हें पिछले नॉमिनेट किया था। वे इसके लिए नॉमिनेट होने वाले भारतीय मूल के पहले व्यक्ति हैं। वर्ल्ड बैंक के वर्तमान प्रेसिडेंट डेविड मालपास के अप्रैल 2024 से पहले ही पद छोड़ने के ऐलान के बाद उन्हें नॉमिनेट किया गया। इस वक्त 63 साल के भारतीय-अमेरिकी बंगा प्राइवेट इक्विटी फंड जनरल अटलांटिक के वाइस चेयरमैन हैं।

फॉर्च्यून ने शक्तिशाली उद्योगपति-2012 चुना
बंगा 1996 में सिटी ग्रुप के मार्केटिंग हेड बने। 2000 में सिटी फाइनेंशियल के प्रमुख नियुक्त किए गए। 2009 में मास्टरकार्ड के CEO बने और अपनी मार्केटिंग रणनीतियों से मास्टरकार्ड को युवाओं में इतना लोकप्रिय बना दिया कि यह स्टेटस सिंबल बन गया। 2016 में बंगा को पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया।

मशहूर पत्रिका फॉर्च्यून ने 2012 में बंगा को ‘शक्तिशाली उद्योगपति-2012’ के तौर पर चुना था। वह हिंदुस्तान यूनिलीवर के पूर्व चेयरमैन मानविंदर सिंह बंगा के भाई हैं।

Leave a comment