बिहार के भोजपुर जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। सोमवार को नगर थाना क्षेत्र के गोपाली चौक स्थित तनिष्क शोरूम में दिनदहाड़े 25 करोड़ से अधिक के आभूषणों की लूट हो गई। वारदात को 6 से 8 हथियारबंद बदमाशों ने महज 20 मिनट में अंजाम दिया और फरार हो गए।
पटना: बिहार के भोजपुर जिले के आरा स्थित गोपाली चौक के तनिष्क शोरूम में दिनदहाड़े 25 करोड़ रुपये से अधिक की डकैती हुई। लुटेरों ने सुरक्षा गार्ड और कर्मचारियों को बंधक बनाया और विरोध करने पर एक सेल्समैन पर हमला भी किया। बदमाशों ने बिना मास्क के लूटपाट की और बाइक से फरार हो गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने पूरे जिले में नाकेबंदी कर जांच तेज कर दी है और जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी का दावा किया है।
गोलियों की गूंज और दहशत में कर्मचारी
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुबह शोरूम खुलते ही दो बदमाश ग्राहक बनकर दाखिल हुए और सुरक्षा गार्ड को काबू में कर लिया। इसके बाद अन्य बदमाश भी अंदर घुसे और कर्मचारियों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया। गहनों का पता पूछने पर विरोध करने वाले एक सेल्समैन पर हमलावरों ने बंदूक की बट से वार किया।
बेखौफ बदमाश, खुला चेहरा और सुनियोजित लूट
डकैत इतने निडर थे कि किसी ने भी अपना चेहरा ढकने की जरूरत नहीं समझी। उन्होंने स्टोर में मौजूद सोने-हीरे के गहनों को समेटा और आराम से बाइक पर बैठकर अलग-अलग दिशाओं में फरार हो गए। शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी वारदात कैद हो गई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिया और जिलेभर में नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, कुछ बदमाशों को छपरा की ओर भागते देखा गया है।
शोरूम में 50 करोड़ के गहने, आधे ले उड़े अपराधी
शोरूम के मैनेजर कुमार मृत्युंजय ने बताया कि स्टोर में करीब 50 करोड़ रुपये के कीमती गहने थे, जिनमें से 25 करोड़ से ज्यादा की ज्वेलरी बदमाश लूटकर ले गए। घटना के समय स्टोर में 25 से अधिक कर्मचारी मौजूद थे। बिहार में हाल के दिनों में अपराध बढ़ते जा रहे हैं। इस बड़े डकैती कांड ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस के लिए यह मामला गंभीर चुनौती बन गया है। फिलहाल, कई इलाकों में छापेमारी जारी है, और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है।