बिहार: भागलपुर रेलवे स्टेशन की बदलेगी तस्वीर, इन ट्रेनों का भी होगा ठहराव
भागलपुर रेलवे स्टेशन का एयरपोर्ट की तर्ज पर निर्माण किया जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार ने 500 करोड़ रुपये आवंटित किए है. डीपीआर (DETAILED PROJECT REPORT- DPR) को मंजूरी मिलने के बाद अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त आठ मंजिला स्टेशन भवन का निर्माण कार्य शुरू होगा। PRO ने कहां 'अमृत भारत योजना' से सबौर स्टेशन के आधुनिकीकरण का काम लगभग पूरा हो चुका है जिसका 26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शिलान्यास करेंगे।
मालदा मंडल के पीआरओ (Public Relations Officer) ने बताया कि केंद्र सरकार के बजट में बिहार को 11 करोड़ का फंड मिला है. भागलपुर स्टेशन को विकसित करने का फंड भी इसी में शामिल है. बताया कि निर्माण कार्य शुरू होने से पूर्व टिकट बुकिंग काउंटर और स्टेशन अधीक्षक कार्यालय को अन्य स्थान पर शिफ्ट किया जाएगा और नए प्लेटफार्म भी बनाए जाएंगे।
स्टेशन पर होगा नई ट्रेनों का ठहराव
बताया कि भागलपुर स्टेशन को इंटरनेशनल लुक में तैयार किया जाएगा। उसके बाद यहां ट्रेनों की संख्या भी बढ़ोतरी की जाएगी। अगरतला-मलादा-दिल्ली तेजस राजधानी, गोड्डा-टाटानगर एक्सप्रेस, दुमका-पटना एक्सप्रेस सहित बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस को भागलपुर रेलवे स्टेशन होकर चलाने की योजना बनाई गई है. इस योजना के लिए नए प्लेटफार्म का निर्माण होगा।
बताया कि पार्सल शेडिंग के पास नए प्लेटफार्म का निर्माण कराने का विचार चल रहा है और प्लेटफार्म संख्या एक का विस्तार करने के लिए कोचिंग यार्ड परिसर कार्यालय भवन के पीछे बने दो पार्कों को भी हटा सकते है. बताया कि आठ मंजिला स्टेशन भवन के डायग्राम (स्टेशन का नक्शा) के अनुसार ग्राउंड फ्लोर पर टिकट बुकिंग काउंटर, फर्स्ट फ्लोर पर स्टेशन अधीक्षक का, उप स्टेशन प्रबंधक का कार्यालय और अन्य फ्लोर पर विभिन्न कार्यालयों को निर्माण किया जाएगा।
स्टेशन को लेकर मुख्य जानकारी
* केंद्र सरकार ने 500 करोड़ रुपये बजट दिया है, डीपीआर को मंजूरी मिलने के बाद काम हो शुरू जाएगा।
* अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ आठ मंजिला स्टेशन भवन का निर्माण होगा।
* टिकट बुकिंग काउंटर और स्टेशन अधीक्षक कार्यालय निर्माण कार्य शुरू होने से पूर्व दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा।
* नए प्लेटफार्म के साथ पूर्व के छह प्लेटफार्मों का भी विस्तार किया जाएगा।
* अमृत भारत योजना से सबौर स्टेशन के आधुनिकीकरण का काम लगातार चल रहा हैं।
* 26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए श्री गणेश (शिलान्यास) करेंगे।