भारत में ओमिक्रॉन के मामले भी कोविड-19 की तरह तेजी से फ़ैल रहे है, ओमिक्रोण XBB वैरिएंट कोरोना की चौथी लहार का रूप ले रहा है. जो काफी खतरनाक हो सकता है. इस महामारी से बचने के लिए एक्सपर्ट्स का क्या मानना है आइये जाने,
कोरोनावायरस ओमिक्रॉन इन इंडिया,
ओमिक्रॉन कहीं नहीं गया है और Coronavirus की चौथी लहर का खतरा अभी तक बना हुआ है। चीन में एक्सपर्ट्स की नींद उड़ाने के बाद अब भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। भारत में कोविड-19 के केसों में ओमिक्रॉन का नया XBB Variant सबसे ज्यादा मिल रहा है और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 9 भारतीय राज्यों में इसके मामले दिख चुके हैं।
भारत में Omicron XBB Variant के केस कहां मिले?
ओमिक्रॉन अपना रूप लगातार बदल रहा है और इसका नया वैरिएंट एक्सबीबी तेजी से फैल रहा है। TOI की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले हफ्ते महाराष्ट्र में XBB वैरिएंट के 36 मामले मिले थे। आपको बता दें कि डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, 3 से 9 अक्टूबर 2022 तक ओमिक्रॉन का यह वैरिएंट करीब 35 देशों में फैल चुका है।
क्या है Omicron XBB Variant?
डब्ल्यूएचओ के अनुसार, omicron XBB एक हाइब्रिड वेरिएंट है, जो ओमिक्रॉन बीए.2.75 (Omicron BA.2.75) और ओमिक्रॉन बीए.2.10.1 सब वैरिएंट (Omicron BA.2.10.1) से मिलकर बना है। बता दें कि ओमिक्रॉन एक्सबीबी वैरिएंट का पहला केस अगस्त 2022 के दौरान सिंगापुर से मिला था और अब इसकी वैश्विक फैलाव दर 1.3 प्रतिशत पहुंच चुकी है।
ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट से कैसे बचें?
इस सवाल का बहुत आसान जवाब इम्युनिटी बढ़ाना है। कोरोना की शुरुआत से ही एक्सपर्ट शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने ( How to boost immunity power ) की सलाह देते आ रहे हैं। इम्युनिटी बढ़ाने के लिए आप एक्सरसाइज करें और डाइट में हेल्दी फूड्स को शामिल करें।