मध्य प्रदेश: भोपाल में तीन रुट पर चलेगी वंदे भारत ट्रैन, 3 जून से जारी होगा रेलवे का शेड्यूल

मध्य प्रदेश: भोपाल में तीन रुट पर चलेगी वंदे भारत ट्रैन, 3 जून से जारी होगा रेलवे का शेड्यूल
Last Updated: 21 मई 2024

मध्य प्रदेश को जल्द ही वंदे भारत मेट्रो ट्रेन की बड़ी सौगात मिलने वाली है। रेलवे द्वारा यह ट्रेन भोपाल से तीन रूटों पर चलाई जाएगी। वहीं, रेलवे की ओर से इन नई वंदे भारत मेट्रो ट्रेनों का पूरा शेड्यूल 3 जून को जारी कर दिया जाएगा।

Bhopal Update: भारत में वंदे भारत ट्रेन चलने के बाद अब मध्य प्रदेश को भी जल्द ही इस मेट्रो ट्रेन की सौगात मिलने वाली है। ये ट्रेन भोपाल से तीन रूटों पर चलाई जाएगी। बताया जा रहा है कि रेलवे की ओर से नई वंदे भारत मेट्रो ट्रेनों का शेड्यूल 3 जून को जारी किया जाएगा। जिसको लेकर रेलवे विभाग ने घोषणा की है।

भोपाल के ये तीन रुट

मिली जानकारी के अनुसार प्रथम चरण में भोपाल से बैतूल, सागर, शाजापुर के लिए वंदे भारत मेट्रो ट्रेन चलाई जाएंगी। इस मेट्रो ट्रेन की अधिकतम रफ्तार 120 किमी प्रति घंटा रहेगी। इसके अलावा बता दें कि इसका किराया स्लीपर क्लास के बराबर या उससे अधिक होने की भी संभावना है। साथ ही पहले चरण में वंदे मेट्रो ट्रेन 200 किमी तक के रेलवे स्टेशनों को कवर करेगी।

ऑनलाइन टिकट बुक करा सकते हैं

रेलवे विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन में वंदे भारत मेट्रो ट्रेन भोपाल से होशंगाबाद और इटारसी होकर बैतूल जाएगी, जो की इसका पहला रूट होगा। इसके अलावा ये भोपाल से बीना, सागर और भोपाल से सीहोर शुजालपुर होकर शाजापुर तक वंदे मेट्रो चलाई जाएगी।

बता दें कि मेट्रो की तरह कोच वाली इन ट्रेनों में भी 80 फीसदी कोच में यात्री सीट रिजर्व करा सकेंगे। बाकी 20 फीसदी कोच में यात्री स्टेशन या ऑनलाइन मोबाइल के UTS APP के तहत भी टिकट बुक करा सकते हैं।

Leave a comment
 

ट्रेंडिंग News