Bihar B.ED 2024: बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा की फाइनल डेट 30 मई, 9 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन शुरू
बिहार में ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी में दो वर्षीय बीएड में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने वाली है। बिहार यूनिवर्सिटी ने इसी के साथ प्रवेश परीक्षा (CET) के आयोजन को लेकर बताया है कि CET BED का परीक्षा का आयोजन 30 मई को किया जाएगा। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 9 अप्रैल से शुरू होगी और 4 मई तक निर्धारित शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की लास्ट डेट 4 मई है। प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन ऑफिशियल वेबसाइट https://biharcetbed-lnmu.in/ पर जाकर करना होगा।
सीईटी बीएड के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रोफेसर (State Nodal Officer Professor) अशोक कुमार मेहता के अनुसार इस बार आवेदन फी में वृद्धि नहीं की गई है। जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये, महिला, EWS, बीसी (BC) और ईबीसी (EBC) के लिए 750 रुपये, जबकि SC/ST अभ्यर्थियों को 500 रुपये आवेदन शुल्क भरना होगा।
13 यूनिवर्सिटीज के कॉलेजों में होंगे आयोजन
subkuz.com को मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए 13 विश्वविद्यालय (यूनिवर्सिटीज) के कॉलेजों में एडमिशन होंगे। इसमें पटना विश्वविद्यालय, बीएनएमयू (BNMU) मधेपुरा, दरभंगा, एलएनएमयू (LNMU), एमएमएच (MMH) यूनिवर्सिटी पटना, मुंगेर यूनिवर्सिटी, पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी पटना, पूर्णिया यूनिवर्सिटी पूर्णिया, टीएमबी (TMB) यूनिवर्सिटी भागलपुर, वीकेएसयू (VKSU) आरा, BRA बिहार यूनिवर्सिटी मुजफ्फरपुर, आर्यभट्ट ज्ञान यूनिवर्सिटी पटना, जेपी यूनिवर्सिटी छपरा और मगध यूनिवर्सिटी गया के महाविद्यालय शामिल हैं। इस प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 21 मई से डाउनलोड किए जाएंगे। जबकि प्रवेश परीक्षा 30 मई को आयोजित की जाएगी।