बिहार: मेट्रिक परीक्षा में लड़कों पर भारी लड़कियां, गुरुवार से शुरू होगी परीक्षा , ऐसे दे रही मात
बिहार 10वीं बोर्ड परीक्षा में लगातार दूसरी बार लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ दिया है. इसे नारी शिक्षा का उत्थान कहें या लोगों की जागरूकता, लेकिन मैट्रिक परीक्षा में लड़कों पर लड़कियां भारी पड़ रही है. रिकॉर्ड के अनुसार इस बार जिले में 14950 लड़के परीक्षा में शामिल होंगे जबकि 15401 लड़कियां परीक्षा देंगी। वहीँ पिछले साल मैट्रिक परीक्षा में 15418 लड़कियां शामिल हुई थीं जबकि इनके सापेक्ष 14511 लड़कों ने परीक्षा दी थी।
subkuz.com की जानकारी के अनुसार मैट्रिक परीक्षा के लिए 28 परीक्षा केंद्र बनाए गए है. जिनमें 15 केंद्र बक्सर में तथा 13 केंद्र डुमरांव में स्थित है. परीक्षा के दौरान बक्सर में दोनों परियों में कुल 15330 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे तथा डुमरांव में दोनों परियों में 15021 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेंगे।
परीक्षा को लेकर विभाग की तैयारी
जानकारी के अनुसार मैट्रिक परीक्षा गुरुवार (15 फरवरी) से शुरू होगी जिसमें दोनों परियों में मातृभाषा की परीक्षा होगी। 16 फरवरी को गणित, 17 को द्वितीय भारतीय भाषा, 19 फरवरी को सामाजिक विज्ञान, 20 फरवरी को विज्ञान, 21 करे सामान्य अंग्रेजी, 22 को ऐच्छिक विषयों के अंतर्गत विभिन्न विषय, 23 को व्यावसायिक ऐच्छिक विषयों की परीक्षा होगी।
जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार द्विवेदी ने बताया कि परीक्षा को लेकर प्रशासनिक एवं विभागीय स्तर पर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के रोल नंबर-कोड आदि चस्पा कर दिए गए। सभी परीक्षा केंद्रों पर वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है तथा प्रशासनिक स्तर पर दंडाधिकारियों को नियुक्त कर दिया गया हैं।