Bihar News: लालू यादव की दोनों बेटियां लड़ेंगी चुनाव, मीसा भारती और रोहिणी आचार्य पिता के साथ हरिहरनाथ मंदिर पहुंचे आज

Bihar News: लालू यादव की दोनों बेटियां लड़ेंगी चुनाव, मीसा भारती और रोहिणी आचार्य पिता के साथ हरिहरनाथ मंदिर पहुंचे आज
Last Updated: 01 अप्रैल 2024

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव आज यानि सोमवार की सुबह लोकसभा उम्मीदवार अपनी दोनों बेटियों मीसा भारती और रोहिणी आचार्या के साथ सोनपुर स्थित हरिहरनाथ मंदिर के दर्शन करेंगे। दोनो RJD की लोकसभा उम्मीदवार चुनी गई हैं।

Patna Lok Sabha Election: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिहार में राजनीतिक तैयारियां चल रही है। तमाम दलों के उम्मीदवार अपने-अपने इलाके में मोर्चा संभालने में लगे हुए हैं। इस दौरान बिहार की राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू यादव ने पार्टी के उम्मीदवार के रूप में अपनी दोनों बेटियों मिसा भारती और रोहिणी आचार्य को आज चुनावी मैदान में उतारने का एलान किया है। जिसके लिए आज सोनपुर में स्थित हरिहरनाथ मंदिर के दर्शन कर उनके विजय होने का आशीर्वाद भी मांगेंगे।

बिहार में प्रचार अभियान की शुरुआत

subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार, आज (01 अप्रैल) से चुनाव प्रचार का दौरा भी शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने एक दिन पहले मेरठ में जनसभा से प्रचार अभियान की शुरुआत की है। जिसके तहत पीएम मोदी बिहार के जमुई में चुनावी प्रचार के लिए 4 अप्रैल को आएंगे। इसी बीच बिहार में RJD के प्रमुख लालू यादव के परिवार ने भी लोकसभा चुनाव प्रचार की शुरुआत कर दी है।

रोहिणी आचार्य लोकसभा चुनाव लड़ेंगी

मिली जानकारी के मुताबिक, आज सोमवार की सुबह राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद (Lalu Prasad Yadav) लोकसभा उम्मीदवार अपनी दोनों बेटियों मीसा भारती (Misa Bharti) और रोहिणी आचार्या (Rohini Acharya) को लेकर सोनपुर स्थित हरिहरनाथ मंदिर में दर्शन के लिए गए हैं। बताया गया कि वे मंदिर में पूजा अर्चना कर बेटियों के विजय का आशीर्वाद भी मांगेंगे। बता दें कि, रोहिणी आचार्य को बिहार RJD कोटे से सारण लोकसभा चुनाव सीट मिल चुकी है।

रोहिणी का पहला चुनावी अभियान

सूत्रों के मुताबिक, रोहिणी आचार्य का यह पहला चुनावी अभियान है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने इस बार रोहिणी आचार्य को सारण सीट (Saran Lok Sabha Seat) पर उम्मीदवार चुना है, जहां से RJD प्रमुख लालू यादव ने अपना आखिरी चुनाव लड़ा था। बता दें कि, इस बार रोहिणी आचार्य इसी सीट से चुनाव लड़ेंगी।

वहीं, मीसा भारती भी लोकसभा चुनाव के लिए पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के चुनाव मैदान में उतरेंगी। बताया जा रहा है कि मंदिर में पूजा अर्चना के बाद रोहिणी नयागांव में शहीद राजेंद्र बाबू के स्मारक, शहीद टुनटुन सिंह और डॉ. भीमराव अम्बेडकर के स्मारक पर भी आज कार्यक्रम के दौरान माल्यार्पण करेंगी।

Leave a comment