शादाब ने दिए एक ही ओवर में दक्षिण अफ्रीका को दो बड़े झटके, मार्करम का खाता भी नहीं खुला

शादाब ने दिए एक ही ओवर में दक्षिण अफ्रीका को दो बड़े झटके, मार्करम का खाता भी नहीं खुला
Last Updated: 05 अप्रैल 2023

एडिलेड में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच करो या मरो वाला मैच खेला जा रहा है. इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 185 रन बनाए

ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड ग्राउंड में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच करो या मरो वाला मैच खेला जा रहा है. जीत के लिए मिले 186 रनों के लक्ष्या का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका के 4 विकेट गिर गए हैं.  इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया.

पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 185 रन बनाए. एनरिच नोर्त्जे ने अफ्रीका की और से सबसे ज्यादा चार विकेट लि. वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका ने अपने पहले चार बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए है, और खेल अभी जारी है 

पाकिस्तान के ओपनर विकेटकीपर बल्लेबाज मुहम्मद हरिस ने शुरुआत के ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, लेकिन वे ज्यादा देर तक टिक नहीं सके और लुंगी नगीडी की बॉल पर रबाडा को कैच थमा बैठे. कप्तान बाबर आज़म भी जल्दी आउट हो गए. दोनों के विकेट गिरने के बाद पाकिस्तानी टीम दबाव में आ गई थी.

लेकिन इफ्तिखार अहमद और शादाब खान ने अंत के ओवरो में खतरनाक बल्लेबाजी की, दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम के स्कोर को 185 रन पर ले जाने में अहम भूमिका निभाई. शादाब ने 22 गेंद पर 52 रन बनाए तो वहीं इफ्तिखार 51 रन की पारी खेली. दोनों की आतिशी पारी के दम पर पाकिस्तान 20 ओवर में 9 विकेट पर 185 रन बना पाने में सफल रहे. साउथ अफ्रीका की ओर से एनरिक नॉर्टजे ने सबसे ज्यादा 4 विकटे लिए. 

 

Leave a comment
 

Latest News