Paris Olympics 2024: ओलंपिक् में इतिहास रचने को बेताब मनु भाकर, मेडल की हैट्रिक लगाने का सुनहरा मौका, पढ़ें पूरी खबर

Paris Olympics 2024: ओलंपिक् में इतिहास रचने को बेताब मनु भाकर, मेडल की हैट्रिक लगाने का सुनहरा मौका, पढ़ें पूरी खबर
Last Updated: 02 अगस्त 2024

Paris Olympics 2024: ओलंपिक् में इतिहास रचने को बेताब मनु भाकर, मेडल की हैट्रिक लगाने का सुनहरा मौका, पढ़ें पूरी खबर 

पेरिस ओलंपिक 2024 में अब तक भारत ने 3 मेडल हासिल किए हैं। यह तीनों ही पदक निशानेबाजी में आए। स्टार खिलाडी मनु भाकर 2 मेडल जीतकर इतिहास रच चुकी हैं। अब शनिवार को उनकी नजर पदक की हैट्रिक लगाने पर टिकी हुई। बता दें मनु भाकर महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में पहुंच चुकी हैं।

स्पोर्ट्स न्यूज़: पेरिस ओलंपिक 2024 में अब तक भारत ने 3 मेडल हासिल किए हैं और यह तीनों ही पदक निशानेबाजी में जीते हैं। मनु भाकर 2 मेडल जीतकर पहले ही इतिहास बना चुकी हैं। अब शनिवार को उसकी नजर महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में पदक जीतकर हैट्रिक लगाने पर होगी। मनु के साथ भारत के लिए भी यह सुनहरा मौका हैं।

मनु भाकर शनिवार को खिलेगी फाइनल मुकाबला

मनु भाकर ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में जगह पक्की कर ली है। उन्होंने रैपिड राउंड में 296 स्‍कोर करके दूसरा स्‍थान हासिल किया। मनु ने पहले राउंड मे 100, दूसरे राउंड में 98 और तीसरे राउंड में 98 स्‍कोर करके शानदार प्रदर्शन दिखाया। इससे पहले प्रिसीजन राउंड में उन्‍होंने 294 स्‍कोर किया था। मनु का कुल स्‍कोर 590 रहा जिसमे परफेक्ट 10 भी लगाए।

बता दें महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में पहला स्थान हंगरी की मेजर वेरोनिका ने हासिल किया। उन्होंने प्रिसीजन राउंड में 294 स्कोर और रैपिड राउंड में 298 का स्कोर करके कुल 592 अंक हासिल किया। हंगरी की प्‍लेयर ने 27 एक्स यानी परफेक्ट 10 भी लगाए हैं।

 

 

Leave a comment