Bihar Politics News: राहुल गांधी के बयान से सियासत में मची हलचल, सम्राट चौधरी ने कही भावुक करने वाली बात; बोले सनातनियों को मंदिर...

Bihar Politics News: राहुल गांधी के बयान से सियासत में मची हलचल, सम्राट चौधरी ने कही भावुक करने वाली बात; बोले सनातनियों को मंदिर...
Last Updated: 03 जुलाई 2024

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हिन्दू संबंधी बयान को लेकर बिहार में सियासत गरमा गई है। इस बयान पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने जोरदार हमला करते हुए भावुक होकर दिल पर चोट लगने वाली बात कह दी है। अपने बयान में सम्राट चौधरी ने मुगलों के शासन का जिक्र किया हैं।

बिहार: प्रदेश के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी के हिन्दू संबंधी बयान पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहां कि राहुल गांधी ने लोकसभा के अंदर जिस तरह से हिंदू को हिंसक प्रवृति का बताया हैं, वह काफी निंदनीय है। ऐसे लोगों को सनातन समाज के मंदिर में घुसने भी नहीं देना चाहिए। सम्राट ने कहां कि सनातनियों को भी नेताओं की सभा और कार्यक्रम से दूरी बनाकर रखनी चाहिए। क्योकि इतिहास में सनातन धर्म पर मुगलों ने भी हमला किया था और मंदिरों को पूरी से ध्वस्त कर दिया गया। अंग्रेजों ने केवल देश को लूटने का काम किया हैं। सनातन धर्म के लोग आज सभी हमले को सहन करने के बाद भी शान से खड़े हैं।

राहुल गांधी पर किया कटाक्ष

Subkuz.com को प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार (२ जलाई) को गोपालगंज के बंजारी मोड़ स्थित विधान परिषद सदस्य राजीव कुमार सैनी के आवास पर प्रेस वार्ता के दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व राज्य के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहां कि विपक्ष नेता राहुल गांधी को सनातन धर्म पर गलत अपशब्द बोलने का कोई अधिकार नहीं है। वे क्या बोल रहे हैं, उनको यह भी पता नहीं हैं।

उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी कहां कि अयोध्या की भूमि पर अपने वादे के मुताबिक अपनी पगड़ी उतारने जा रहा हूं। क्योकि पगड़ी उतारने की तारीख और समय उसी दिन तय हो गया था, जिस दिन महागठबंधन की सरकार से नीतीश कुमार ने इस्तीफा दिया था। बात दें राजीव कुमार सैनी के आवास सम्राट चौधरी के साथ राज्य के सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार शर्मा, सदर विधायक कुसुम देवी, बरौली विधायक रामप्रवेश कुमार राय सहित अन्य नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे। बता दें कि अयोध्या में सरयू नदी में स्नान करने के बाद सम्राट चौधरी ने अपना मुरेठा (पगड़ी) उतार दिया है। इसके साथ, उन्होंने अपना मुंडन भी करवा लिया है। उन्होंने कहां कि वह अयोध्या जाकर अपनी पगड़ी भगवान राम के चरणों में समर्पित करेंगे।

Leave a comment