CSK vs KKR Match: केकेआर के खिलाफ जीत की पटरी पर लोटी चेन्नई, झंडू की शानदार गेंदबाजी, ऋतुराज गायकवाड़ ने खेली मैच विनर पारी

CSK vs KKR Match: केकेआर के खिलाफ जीत की पटरी पर लोटी चेन्नई, झंडू की शानदार गेंदबाजी, ऋतुराज गायकवाड़ ने खेली मैच विनर पारी
Last Updated: 09 अप्रैल 2024

चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने लगातार दो हार के बाद सोमवार को कोलकाता नाइटराइडर्स खिलाफ विजय हासिल कर जीत की पटरी पर लोट गई है. इस जीत के साथ टीम पिछली दो हार को बुलाकर अपने शीर्ष क्रम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी और अपनी कमजोरियों का हल निकालने की भी कोशिश करेगी।

स्पोर्ट्स: चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम गलतियों से कुछ सिख लेती है और आगे बढ़ने का साहस भी रखती है. टीम को लगातार दो हार के बाद मिली जीत से वापसी करते हुए जीत की पटरी पर लौटने की उम्मीद है। 22वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट रोंध दिया। केकेआर ने 9 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए। इसके जवाब में चेन्नई ने मात्र 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।

ऋतुराज की कप्तानी पारी

ऋतुराज गायकवाड़ के बल्ले ने चेपॉक के मैदान पर कोलकाता के गेंदबाजों की जमकर खातिदारी की थी। रुतुराज ने 58 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके की मदद से 67 रन की शानदार पारी खेल कर टीम को जीत दिलाई। रचिन रविंद्र तीन चौकों की मदद से 15 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गए. उसके बाद रुतुराज ने दूसरे विकेट के लिए डेरिल मिचेल के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी को अंजाम दिया। रुतुराज ने अनुकूल रॉय की गेंद पर चौका लगाकर चेन्नई को इस सीजन की तीसरी जीत दिलाकर दो पॉइंट का फायदा किया।

सर जडेजा और तुषार की शानदार गेंदबाजी

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बल्लेबाजी में कप्तान रुतुराज ने रंग जमाया, तो वहीं गेंद से रविंद्र जडेजा और तुषार देशपांडे ने दर्शको की वाह-वाही लूटी। जडेजा ने 4 ओवर में महज 18 रन खर्च करते हुए तीन महत्वपूर्ण विकेट को अपने हक़ में किया। जडेजा ने सुनील नरेन (27), अंगकृष रघुवंशी (24) और वेंकटेश अय्यर (03) को अपना शिकार बनाया।

तुषार देशपांडे ने अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 33 रन देकर तीन बहुमूल्य विकेट अपने नाम किए। तुषार देशपांडे ने रिंकू सिंह (09), आंद्रे रसेल (10) और विकेटकीपर फिल सॉल्ट (0) पहली ही बॉल पर आउट कर चेन्नई को अच्छी शुरुआत दिलाई।  केकेआर ने नौ विकेट खोकर 137 रन का सामान्य स्कोर बनाया।

कोलकाता की पहली पराजय

कोलकाता नाइट राइडर्स ने लगातार 3 मैच जीतकर विजय रथ पर सवार थी, लेकिन चेन्नई सुपरकिंग्स ने उसे हराकर टूर्नामेंट में पहली हार का स्वाद चखा दिया. कोलकाता की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर नहीं बना पाई. फिल सॉल्ट पहली गेंद पर पैवेलियन लोट गए. सुनील नरेन ने 27 रन (3 चौका 2 छक्का) और अंगकृष रघुवंशी ने 24 रन (3 चौका 1 छक्का) की पारी खेलकर कोलकाता को ढहने संभाला लेकिन ये दोनों खिलाड़ी एक ही ओवर में सर जडेजा का शिकार बन गए, जिसके बाद कोलकाता की पारी लड़खड़ा गई और वेंकटेश अय्यर 03, रमनदीप सिंह 13 रन, रिंकू सिंह 14 गेंदों में 9 रन और आंद्रे रसेल 10 गेंदों में 10 रन बनाकर जल्दी-जल्दी आउट हो गए।

Leave a comment