Deepak Hooda Marriage: क्रिकेटर दीपक हुड्डा ने हिमाचल की ब्यूटी गर्ल के साथ लिए सात फेरे, नौ साल की डेटिंग के बाद रचाई शादी, पढ़ें पूरी खबर

Deepak Hooda Marriage: क्रिकेटर दीपक हुड्डा ने हिमाचल की ब्यूटी गर्ल के साथ लिए सात फेरे, नौ साल की डेटिंग के बाद रचाई शादी, पढ़ें पूरी खबर
Last Updated: 20 जुलाई 2024

भारतीय टीम के दो खिलाडी की जिंदगी में आज नया मोड़ आया हैं. जहां एक तरफ हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक का तलाक हुआ है। वहीं दीपक हुड्डा ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सात फेरे लिए हैं। दीपक ने हिमाचल की रहने वाली अपनी गर्लफ्रेंड के साथ एक निजी समारोह में शादी की हैं।

स्पोर्ट्स न्यूज़: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज दीपक हुड्डा हिमाचल की ब्यूटी गर्ल की अदाओं पर क्लीन बोल्ड हो गए हैं. दीपक हुड्डा ने हिमाचल में रहने वाली अपनी गर्लफ्रेड के साथ शुक्रवार (19 जुलाई) को एक निजी समारोह के दौरान सात फेरे लिए हैं। बता दें इस समारोह में परिवार के सदस्य के अलावा कुछ दोस्त शामिल हुए है। दीपक हुड्डा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो शेयर करके शादी की पुष्टि की हैं।

बता दें भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज दीपक हुड्डा ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की की कुछ तस्वीरें पोस्ट की है। साथ ही उन्होंने अपनी पत्नी के लिए एक प्यारा सा मैसेज भी लिखा, नौ साल के लंबे इंतजार के बाद, हर वो पल, हर एक सपना और हमारी बातचीत ने हमें इस खूबसूरत दिन तक पहुंचाया हैं। अगर हम एक-दूसरे को थोड़ी देर और ऐसे ही थामे रहें, तो ऐसी कहानियां बुनें जो सिर्फ हमारा दिल ही सुन सकें और अगर हम एक दूसरे में खोए हुए लगें, तो हमें माफ करना, क्योंकि हमने आखिरकार एक-दूसरे को जीवनभर के लिए पा लिया हैं।

सोशल मीडिया पर पोस्ट की शादी की फोट

दीपक हुड्डा ने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीर पीएसटी करके लिखा कि, 'घर में आपका स्वागत है, मेरी छोटी-सी प्यारी सी हिमाचली लड़की, परिवार और सब दोस्तों से घिरे हुए और उनके आशीर्वाद से सराबोर होकर, हमने हमेशा के लिए अपना जीवन एक दूसरे के साथ शुरू करने का वचन दिया है। आज हमारा दिल खुशी से भर गया है, आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया।'

दीपक का आईपीएल 2024 में रहा खराब प्रदर्शन

क्रिकेटर दीपक हुड्डा ने आखिरी बार आईपीएल 2024 में भाग लिया था। लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए दीपक हुड्डा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं  रहा था। दीपक ने 11 मैच में 138.15 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए मात्र 145 रन ही बनाए थे। इस दौरान वह पारी में एक भी अर्धशतक भी नहीं लगा पाए। इसके चलते अब यह संभावना जताई जा रही है कि आईपीएल 2025 से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स दीपक हु्ड्डा को रिटेन न करें।

हुड्डा का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर

दीपक हुड्डा ने भारतीय टीम के लिए अब तक 10 वनडे और 21 टी20 मुकाबले खेलें हैं। इस दौरान दीपक ने वनडे मैचों में 153 रन और टी20 में 368 रन बनाए हैं। इसमें उनका एक शतक भी शामिल है। पार्ट टाइम ऑफ स्पिनर दीपक हुड्डा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 9 विकेट भी हासिल किये हैं। बता दें दीपक हुड्डा ने अपना आखिरी टी20 अतंरराष्ट्रीय मुकाबला पिछले साल फरवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।

 

Leave a comment
 

Latest Columbus News