बठिंडा में पुलिस और लॉरेंस गैंग में हुई मुठभेड़, दुकानदारों से करते थे वसूली

बठिंडा में पुलिस और लॉरेंस गैंग में हुई मुठभेड़, दुकानदारों से करते थे वसूली
Last Updated: 04 जुलाई 2023

पंजाब के बटिंडा के तलवंडी साबो में सोमवार दोपहर गैंगस्टरों और CIA की टीम के बीच झड़प हो गई और झड़प के दौरान आरोपी जसविंदर सिंह उर्फ ​​गोदा को पैर में गोली लग गई और पुलिस की निगरानी में बटिंडा सरकारी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है | वहीं, पुलिस ने एक अन्य आरोपी को भी उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया है | दोनों आरोपी लॉरेंस और गोल्डी बरार गिरोह से जुड़े हुए है। उन दोनों के निर्देश पर, आरोपी तलवंडी-साबो क्षेत्र में व्यापारियों से पैसे वसूलते थे ओर गुंडागर्दी करते थे।

पुलिस ने फिरौती मांगने का मुकदमा किया दर्ज

दोनों युवको ने मौके से भागने की कोशिश भी की और जैसे ही पुलिस ने पीछा किया, तो आरोपियो ने पुलिस पे गोलिया चलाना शुरू कर दिया | जसविंदर सिंह, जिसे गोदा के नाम से भी जाना जाता हैं उसको पैर पर गोली लगी थी और उसके दुसरे साथी को भी पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया | आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने जबरन वसूली का मामला दर्ज किया है।

इलाके में पुलिस कर रही थी गश्त

एसएसपी गुरमीत सिंह खुराना ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलासा किया कि CIA के प्रमुख इलाके में गश्त कर रहे थे तभी उनको दो युवक बिना नंबर प्लेट की बाइक चला रहे थे और जब उन्हें उनपर संदेह हुआ और पुलिस ने दोनों को रुकने को कहा और फिर उन्होंने अचानक ही पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी |

Leave a comment
 

Latest News