Dehradun Accident: कंटेनर में तेज रफ्तार कार घुसने से छह युवाओं की मौत, नई इनोवा कार खरीदने की खुशी में पार्टी करके गुमने निकले थे सभी दोस्त

Dehradun Accident: कंटेनर में तेज रफ्तार कार घुसने से छह युवाओं की मौत, नई इनोवा कार खरीदने की खुशी में पार्टी करके गुमने निकले थे सभी दोस्त
Last Updated: 1 दिन पहले

देहरादून में एक दिल दहला देने वाले हादसे में छह युवाओं की मौत हो गई। यह घटना बल्लूपुर-गढ़ीकैंट मार्ग पर ओएनजीसी चौक के पास हुई, जब बीएमडब्लू और इनोवा की कारों के बीच रेसिंग हो रही थी। इस दौरान इनोवा सवार सात युवाओं की कार एक कंटेनर से टकराई और फिर विपरीत दिशा में जाकर एक पेड़ से टकरा गई।

देहरादून: रात को हंसी-खुशी पार्टी कर रहे छह युवक-युवतियों को क्या पता था कि अगली सुबह उनकी जिंदगी खत्म हो जाएगी। जाखन क्षेत्र में पार्टी करने के बाद जब वे नई इनोवा कार में घूमने निकले, तो ओएनजीसी चौक पर उनका वाहन एक भयानक हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे ने एक झटके में छह परिवारों के दीपक बुझा दिए। जिन घरों के चिराग अब बुझ चुके हैं, वे अभी भी गहरे सदमे में हैं।

हादसे के स्थान पर जो नजारा था, वह किसी डरावने दृश्य से कम नहीं था। जगह-जगह शव क्षत-विक्षत पड़े थे, और यह दृश्य देख कर हर किसी का दिल दहल गया। पुलिस और राहगीरों ने मिलकर शवों को सड़क से हटाया और सफाई की। अगले दिन सुबह तक वाहन को देखने वालों की भीड़ जुटी रही। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कैंट कोतवाली ले जाया गया, जहां भी वही खौ़फनाक दृश्य था। कार के अंदर खून से सनी हुई जगहें थीं, साथ ही सेंडिल और पर्स जैसे सामान पड़े हुए थे, जो हादसे की भयावहता को बयां कर रहे थे।

तेज रफ्तार ने छह युवाओं की जान

देर रात शहर की सड़कों पर रफ्तार के खेल ने छह युवाओं की जान ले ली। बल्लूपुर चौक-गढ़ीकैंट मार्ग पर बीएमडब्ल्यू कार से आगे निकलने की होड़ में इनोवा सवार सात युवाओं की तेज़ रफ्तार से दौड़ती कार ओएनजीसी चौक पर एक कंटेनर से टकराई, फिर विपरीत दिशा में करीब 70 फीट घिसटते हुए एक पेड़ से जा टकराई। यह दुर्घटना सोमवार देर रात करीब डेढ़ बजे हुई, जिसमें कार के परखच्चे उड़ गए और छह युवाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें तीन छात्र और तीन छात्राएं शामिल थीं। एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

सातों युवा देर रात पार्टी के बाद लांग-ड्राइव पर निकले थे, और इस दौरान उनकी किसी अन्य बीएमडब्ल्यू कार चालक से रेसिंग को लेकर होड़ हो गई थी। दुर्घटना में कार की छत टूटने से एक युवक और एक युवती के सिर धड़ से अलग हो गए, जबकि बाकी चार के शव भी बेहद क्षत-विक्षिप्त अवस्था में मिले। इन चार शवों में एक युवक चंबा (हिमाचल प्रदेश) का था, जो देहरादून में अपने मामा-मामी के घर रहकर ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय से बीबीए कर रहा था।

क्षत−विक्षत अवस्था में मिले शव

दुर्घटना कैंट क्षेत्र में उस समय हुई जब शहर के प्रतिष्ठित पटाखा कारोबारी सुनील अग्रवाल के बेटे अतुल अग्रवाल ने अपने छह दोस्तों को नई इनोवा कार की पार्टी दी और फिर देर रात लांग-ड्राइव पर निकल पड़े। यह कार अतुल ने धनतेरस, यानी 30 अक्टूबर को खरीदी थी, और उसी के बाद दोस्त उसे पार्टी देने की मांग कर रहे थे। सोमवार रात को, उन्होंने अपने दोस्त सिद्धेश अग्रवाल के जाखन स्थित आवास पर पार्टी रखी थी।

कंटेनर से टकराने के बाद इनोवा की छत टूट गई, और चालक के बगल में बैठे कुणाल कुकरेजा और उसके ठीक पीछे बैठी गुनीत के सिर धड़ से अलग होकर सड़क पर गिर गए। दुर्घटना में अन्य चार युवाओं की भी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद जगह-जगह शवों के अंग बिखरे हुए थे। कार में सबसे पीछे बैठा सिद्धेश अग्रवाल बुरी तरह घायल हो गया, और उसका इलाज सिनर्जी अस्पताल में चल रहा हैं।

हादसे में मरने वाले युवा

* गुनीत कौर (19 वर्ष) निवासी साईं लोक कालोनी जीएमएस रोड

* कुणाल कुकरेजा (23 वर्ष) निवासी धड़ोग मोहल्ला ओल्ड बस स्टैंड चंबा (हिमाचल प्रदेश)

* ऋषभ जैन (24 वर्ष) निवासी राजपुर रोड

* नव्या गोयल (23 वर्ष) निवासी आनंद चौक तिलक रोड

* अतुल अग्रवाल (24 वर्ष) निवासी कालिदास रोड

* कामाक्षी सिंघल (20 वर्ष) निवासी कांवली रोड

घायल

* सिद्धेश अग्रवाल (25 वर्ष) निवासी आसियाना शोरूम राजपुर रोड

Leave a comment