दिल्ली स्थित गाजीपुर लैंडफिल साइट पर रविवार को लगी भीषण आग से जानलेवा धुआं निकल रहा है। जिससे आसपास रहने वाले लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में समस्या हो रही है।
Delhi News: पूर्वी दिल्ली में गाजीपुर ‘लैंडफिल’ स्थल (कचरा एकत्र करने का स्थान) पर रविवार (21 अप्रैल) शाम को लगी आग स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। इसके आसपास का पूरा क्षेत्र बदबू एवं धुएं से भर गया। इस आग की वजह से लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं और लोगों को सांस लेने में घुटन हो रही है। यह धुंआ दिल्ली के अलावा उससे सटे नोएडा और गाजियबाद के इलाकों तक फैल गया। सूचना पर 30 से अधिक दमकल गाडियां कल से अब तक आग पर काबू पाने के प्रयास में लगी हुई है।
लोगों ने बताई आपबीती
subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार, लैंडफिल साइट पर अभी भी आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। दिल्ली फायर सर्विसेज का कहना है कि आग लगने का कारण लैंडफिल में पैदा हुई गैस भी हो सकता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि उनको धुएं से आंखों में और सांस लेने में दिक्कत हो रही है। आस-पास की कॉलोनी में रहने वाले सभी नागरिकों को परेशानी हो रही है। लेकिन बताया गया कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
दमकल गाड़ियों को बुलाया
दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, "अग्निशमनकारियों को शाम 5.22 बजे आग लगने की सूचना मिली और शुरुआत में 2 दमकल गाड़ियों को काम पर लगाया गया। लेकिन उनसे आग पर काबू नहीं हो पाया तो 6 और दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। अग्निशमन कर्मी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। अतिरिक्त अग्निशमन गाड़ियों को स्टैंडबाय पर रखा गया है जरूरत पड़ने पर भेजने के लिए तैयार हैं।"