दिल्ली के शाहदरा क्षेत्र में सपंत्ति को लेकर दो भाइयों के बीच विवाद हो गया। परिवार में मारपीट के दौरान चाकूबाजी में एक युवक की मौत हो गई। तथा अन्य चार सदस्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
नई दिल्ली: दिल्ली के शाहदरा क्षेत्र में सपंत्ति विवाद में दो भाइयों और उनके परिवार के बीच हुई मारपीट में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। तथा परिवार के अन्य चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकरघटना की जानकारी ली और बताया कि पीड़ितों की पहचान जगतपुरी इलाके में शाही मस्जिद के पास राशिद मार्केट के रहने वाले सुहान खत्री, फैजान खत्री (19), निशा बानो (42), इमरान खान (45) और शमशाद खत्री (28) के रूप में हुई हैं।
पुलिस ने Subkuz.com को बताया कि मंगलवार (२१ मई) को सूचना मिली की दो भाइयों में आपसी झगड़ा हो गया है। जांच के बाद पता चला कि झगड़ा सईद अहमद की दुकान के बंटवारे को लेकर हुआ था। सईद के कुल छह बेटे हैं। इनमें चार इस्तेकार खत्री, जुल्फिकार खत्री, इमरान खत्री और शमशाद खत्री हैं।
संपत्ति को लेकर हुआ विवाद
पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि वे सभी एक ही घर में जॉइंट परिवार की तरह रहते हैं। जुल्फिकार पिताजी की संपत्ति पर एक वेल्डिंग की दुकान चलाता है। इमरान अपने अन्य भाइयों की मंजूरी से दुकान को बेचना चाहता था, लेकिन जुल्फिकार ने इस को लेकर आपत्ति जताई। डीसीपी ने कहां कि जुल्फिकार, इमरान और परिवार के अन्य सदस्यों के बीच लंबे समय से आपसी मतभेद चल रहा था, जो संपत्ति विवाद शुरू हुआ था। उन्होंने बताया कि जुल्फिकार और इमरान के बीच तीखी बहस हिंसक रूप में बदल गई।
बताया कि गुस्से में आकर जुल्फिकार और उसके बेटे मुर्शीद ने भाई इमरान खत्री, उसकी पत्नी निशा और उसके बेटों फैजान खत्री और सुहान खत्री और भाई शमशाद खत्री को चाकू मार दिया। चाकूबाजी में सुहान की मौके पर ही जान चली गई, जबकि बाकी लोग जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने केस दर्ज करके मुर्शीद, जुल्फिकार खत्री और उसकी पत्नी शबाना बानो को अरेस्ट कर लिया।