हरियाणा: बहादुरगढ़ बाईपास से जुड़ेगा दिल्ली-कटरा हाइवे, दिल्ली से कटरा की दूरी होगी कम, हरियाणा के छह जिलों को होगा फायदा

हरियाणा: बहादुरगढ़ बाईपास से जुड़ेगा दिल्ली-कटरा हाइवे, दिल्ली से कटरा की दूरी होगी कम, हरियाणा के छह जिलों को होगा फायदा
Last Updated: 27 फरवरी 2024

दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे को बहादुरगढ़ बाईपास से जोड़ा जाएगा। हरियाणा सरकार के इस प्रस्ताव को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है. इस परियोजना में नई दिल्ली से जलंधर तक काम पूरा होने के बाद 2024 में ही एक्सप्रेस-वे शुरू होने की उम्मीद है. दिल्ली से कटरा की सड़क मार्ग से दूरी 727 किलोमीटर है जो एक्सप्रेस-वे के बन जाने के बाद कम हो जाएगी। हरियाणा के छह जिलों के लोगों को भी इस हाइवे का लाभ मिलेगा। बताया गया है कि 152डी ग्रीन कॉरिडोर को भी इसके साथ जोड़ा (कनेक्ट) किया जाएगा।

दिल्ली से अमृतसर और कटरा पांच-छह घंटो में पहुंचा जा सकेगा

Subkuz.com को प्राप्त जानकारी के अनुसार झज्जर जिला के जसोर खेड़ी गांव से यह एक्सप्रेस-वे शुरू होगा। जसोर खेड़ी से कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे निकलता है. इससे दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे और केएमपी का भी आपस में लिंक हो जाएगा। जिससे वाहन चालकों को किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी। जसोर खेड़ी गांव से नई दिल्ली जाने के लिए अधिक समय लगता था।

बताया गया है कि सरकार ने जसोर खेड़ी गांव से शुरू होने वाले एक्सप्रेस-वे को बहादुरगढ़ बाईपास तक बढ़ाने के लिए केंद्रीय मंत्रालय को प्रस्ताव भेज दिया  है. बहादुरगढ़ बाईपास से जुड़ने (कनेक्ट) के बाद दिल्ली जाना और भी आसान हो जाएगा। एक्सप्रेस-वे बनने के बाद नई दिल्ली से अमृतसर और कटरा लगभग चार से छह घंटों में पहुंचा जा सकेगा।

हरियाणा के छह जिलों को होगा लाभ

जानकारी के अनुसार दिल्ली से कटरा की दूरी सड़क मार्ग से 727 किलोमीटर है. इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण के बाद यह दूरी 58 किलोमीटर कम हो जाएगी। यह एक्सप्रेस-वे हरियाणा में 137 km लंबा होगा तथा पंजाब में 399 km और जम्मू-कश्मीर में 135 किलोमीटर लम्बा होगा। हरियाणा के झज्जर, रोहतक, सोनीपत, जींद, करनाल और कैथल जिला को इस हाइवे का लाभ मिलेगा।

बताया है कि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने इस एक्सप्रेस-वे की ड्राइंग इस हिसाब से तैयार की गई है कि इसके बीच में आने वाले एक्सप्रेस-वे भी इसके साथ कनेक्ट हो जाए। 152डी ग्रीन कॉरिडोर को भी एक्सप्रेस-वे के साथ जोडा जाएगा। दिल्ली से कटरा का एक्सप्रेस-वे हरियाणा में 152डी को जहां क्रास करेगा उस स्थान पर जंक्शन बनाया जाएगा।

 

Leave a comment
 

ट्रेंडिंग News