हरियाणा: HBSE बोर्ड परीक्षा 2024 के एडमिट कार्ड जारी, 27 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा

हरियाणा: HBSE बोर्ड परीक्षा 2024 के एडमिट कार्ड जारी, 27 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा
Last Updated: 27 फरवरी 2024

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana Board of School Education - HBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के प्रवेश पत्र 20 फरवरी को जारी कर दिए है. सभी स्कूल हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है. हरियाणा में 1482 परीक्षा केन्द्रों पर 5,80,533 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा 27 फरवरी से 2 अप्रेल तक आयोजित होगी।

इतने परीक्षार्थी देंगे एग्जाम

Subkuz.com के पत्रकार से बात करते हुए बोर्ड अध्यक्ष डा. वीपी यादव ने बताया कि रि-अपीयर, सीटीपी, ओसीटीपी, कंपार्टमेंट, अतिरिक्त विषय और  स्वयंपाठी पूर्ण विषय परीक्षार्थी अपना प्रवेश-पत्र बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते है. परीक्षार्थी अनुक्रमांक,नाम, पिता का नाम, माता का नाम तथा मुक्त विद्यालय और फ्रेश श्रेणी के परीक्षार्थी रजिस्ट्रेशन नंबर से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है या फिर स्कूल से प्राप्त कर सकते हैं।

बताया कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होगी। कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होकर 26 मार्च तक चलेगी तथा कक्षा 12 की एग्जाम 27 फरवरी से शुरू होकर 2 अप्रेल को समाप्त होगी। 10वीं बोर्ड की एग्जाम देने वाले विद्यार्थियों की संख्या 3,03,869 और 12वीं बोर्ड में 2,21,484 परीक्षार्थी शामिल होंगे। 

 

 

Leave a comment