गुरुग्राम: दिल्ली NCR में नजर आएंगे दुनिया के सात अजूबे, 'वेस्ट टू वंडर पार्क' होगा तैयार

गुरुग्राम: दिल्ली NCR में नजर आएंगे दुनिया के सात अजूबे, 'वेस्ट टू वंडर पार्क' होगा तैयार
Last Updated: 18 मार्च 2024

दुनिया के सात अजूबे देखने के लिए अब लोगों को अलग-अलग स्थानों पर नहीं जाना (भटकना) पड़ेगा। यह सात अजूबे दिल्ली एनसीआर के एक शहर के पार्क में दिख जाएंगे। नगर निगम शहर के वेस्ट से इन अजूबों को तैयार करने के लिए प्राइवेट एजेंसी हायर कर 'वेस्ट टू वंडर पार्क' बनाने के लिए खोरी की खाली जमीन को चिन्हित किया था लेकिन अब सेक्टर-31 में स्थित टाउन पार्क में बनाए जाने वाले 'वेस्ट टू वंडर पार्क' में इन अजूबों को रखा जाएगा।

Subkuz.com कि जानकारी के मुताबिक 'वेस्ट टू वंडर पार्क' बनाने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री के पास भेजा गया है. सीएम केजरीवाल की मंजूरी मिलने के बाद पार्क का काम शुरू कर दिया जाएगा। नगर निगम के अनुसार इस प्रोजेक्ट को तैयार करने में 30 करोड़ रूपये की लागत आएगी।

दिल्ली की शोभा बढ़ाएगा 'वेस्ट टू वंडर पार्क'

दिल्ली नगर निगम अपनी छवि सुधारने के लिए 'वेस्ट टू वंडर पार्क' प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है. बताया गया है कि सात अजूबों के साथ पार्क में ऐसी और भी चीजें  रखी जाएगी, जो बच्चों का ज्ञान बढ़ाएगी और पुरानी चीजों को समझने में सहायक होगी। जानकारी के अनुसार शहरी स्थानीय निकाय के अधिकारियों ने निगम को आदेश दिए थे कि ऐसे बड़े प्रोजेक्ट पर काम करे, जिससे न सिर्फ उनकी छवि सुधरे, बल्कि शहर के लोगों को भी उसका फायदा (लाभ) मिल सके।

बताया कि नगर निगम के अधिकारियों ने इस धारणा को लेकर काम करना शुरू कर दिया है. नगर निगम ने प्राइवेट एजेंसी को हायर कर 'वेस्ट टू वंडर पार्क' बनाने के लिए पहले खोरी की खाली जमीन को चिन्हित (सलेक्ट) किया, लेकिन अब  सेक्टर-31 के टाउन पार्क में इसका निर्माण किया जाएगा। एजेंसी ने सेक्टर-31 स्थित पार्क का निरीक्षण कर पूरा प्रोजेक्ट तैयार करके मुख्यमंत्री को प्रस्ताव भेज दिया है. यह पार्क 'वेस्ट टू वंडर की थीम' पर बनाया जाएगा।

वेस्ट सामान से बनेगा पार्क

जानकारी के अनुसार निगम की इंजीनियरिंग ब्रांच ने बताया कि घरों में वेस्ट हो चुके सामानों का प्रयोग करके पार्क में रखी जाने वाली चीजों का निर्माण किया जाएगा। देश के सात अजूबों के निर्माण में भी घरेलू वेस्ट सामान का प्रयोग किया जाएगा। पार्क में स्टाइलिश लाइटिंग की व्यवस्था की जाएगी। पार्क में फूड जोन और म्यूजियम भी बनाया जाएगा। ताकि शनिवार और रविवार को लोग पिकनिक मनाने पार्क में आ सके।

 

Leave a comment