दिल्ली में विश्व हिन्दू परिषद (VHP) ने नगर निगम को पत्र लिखते हुए नवरात्रि के दौरान मंदिर के आस-पास स्थित मीट की दुकानें बंद करवाने की मांग की है।
New Delhi: देशभर हिन्दू धर्म का पर्व चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल से शुरू हो रहा है। जिसे सभी लोग धूमधाम से मनाते हैं। इस त्यौहार को लेकर विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने दिल्ली नगर निगम (MCD) आयुक्त को पत्र लिखकर मंदिरों के आसपास मौजूद मीट की दुकानें बंद करवाने की मांग रखी है। साथ ही कहा है कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो इससे हिंदू समाज की भावनाओं को चोट पहुंच सकती है।
VHP ने पात्र के जरिए की मांग
विश्व हिंदू परिषद (VHP) दिल्ली के मंत्री सुरेंद्र कुमार गुप्ता ने इस संबंध में दिल्ली नगर निगम आयुक्त के नाम एक पत्र लिखा। जिसमें उन्होंने कहा है कि 9 अप्रैल 2024 से चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो रही है और हिन्दू समाज के यह पवित्र दिन माने जाते हैं। इन दिनों दिल्ली के हिंदू समाज के लाखों लोग पूरी तरह से शाकाहारी भोजन करते हैं। इसलिए विश्व हिन्दू परिषद (VHP) दिल्ली प्रांत की ओर से गुजारिश की जाती है कि हिन्दू मंदिरों के 1 किमी. के अंदर कोई भी मीट की दुकान ना खुले अन्यथा कोई भी अनहोनी हो सकती है।
रामनवमी तक आदेश का पालन
subkuz.com को मिली जानकारी का अनुसार, सुरेंद्र गुप्ता ने कहा कि इन दिनों मीट की दुकानों को बंद नहीं किया गया तो हिन्दुओं की भावनाओं को ठेस पहुंच सकती है। इससे कोई भी अनहोनी होनी की संभावना हैं इस कारन नगर निगम आयुक्त इस मामले की सवेंदनशीलता को देखत हुए क़ानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने गुजारिश की है कि रामनवमी तक यह आदेश लागु हो और सभी दुकानदारों को मीट की दुकान बंद रखने से संबंधित जल्द से जल्द निर्देश जारी करें।