Delhi Politics News: दिल्ली में मनीष सिसोदिया की रणनीति, क्या फिर से मिलेगी डिप्टी की कुर्शी? पार्टी के विधायकों के साथ करेंगे बैठक

Delhi Politics News: दिल्ली में मनीष सिसोदिया की रणनीति, क्या फिर से मिलेगी डिप्टी की कुर्शी? पार्टी के विधायकों के साथ करेंगे बैठक
Last Updated: 13 अगस्त 2024

आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) 17 महीने बाद तिहाड़ जेल से रिहा हुए हैं। उनको अब कौन सा पद मिलेगा इस मुद्दे को लेकर हर तरफ बाते छिड़ रही हैं। इसी बीच संदीप पाठक ने कहा कि आने वाले समय में अरविंद केजरीवाल इसका फैसला करेंगे। 

New Delhi: पूर्व डिप्टी सीएम (Manish Sisodia) ने जेल से रिहा होते ही आगामी विधानसभा चुनाव की कमान संभाल ली है। इसे लेकर उन्होंने रविवार (11 अगस्त) को पार्टी के बड़े नेताओं के साथ उच्च स्तरीय बैठक की और आज (12 अगस्त) सिसोदिया पार्टी के विधायकों के साथ बैठक करने वाले हैं। इस बीच यह चर्चा गर्म है कि क्या मनीष सिसोदिया को फिर से डिप्टी सीएम की कुर्सी मिलेगी या नहीं? इस सवाल के जवाब संदीप पाठक पर ने कहा कि, इस पर फैसला अरविंद केजरीवाल लेंगे।

उपचुनावों को लेकर तैयारी

मिली खबरों के मुताबिक राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक ने इन सवालो पर जवाब देते हुए कहा है कि इस समय हरियाणा चुनाव के लिए हमारी तैयारी चल रही है। अब तक हमने हरियाणा में करीब 40 से 50 जनसभाएं की हैं, जिसमें CM (Arvind Kejriwal) की पत्नी (Sunita Kejriwal) भी शामिल रहीं और साथ ही संजय सिंह भी सभाओं में लगातार जा रहे हैं।

उनका कहना है कि हरियाणा में आप (AAP) के लिए बहुत अच्छा माहौल है। पार्टी के कार्यकर्त्ता पूरे जोश के साथ विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और कड़ी टक्कर देंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि रविवार को हुई बैठक दिल्ली के विधानसभा चुनाव पर केंद्रित थी। हरियाणा में हमारे चुनाव कैंपेन पहले से ही जारी हैं।

मनीष सिसोदिया करेंगे विधायकों के साथ बैठक 

चर्चा में आया है कि पूर्व डिप्टी सीएम (Manish Sisodiya) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की कमान संभाल ली है। उन्होंने दिल्ली के अंदर आप की मजबूती को धार देने के लिए रणनीति बनानी शुरू कर दी है। जेल से बाहर आने के तीसरे दिन ही उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाने के लिए अपने आवास पर पार्टी के अन्य बड़े नेताओं के साथ उच्च स्तरीय बैठक भी की।

राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) डॉ. संदीप पाठक बैठक की पार्टी को जानकारी देते हुए कहा है कि मनीष सिसोदिया 12 अगस्त को पार्टी के विधायकों के साथ बैठक करने वाले हैं। जिसमें सभी बिंदुओं पर बड़े विस्तार से चर्चा की जाएगी। इसके साथ  की 13 अगस्त को पार्टी के सभी पार्षदों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद 14 अगस्त से वो पूरी दिल्ली में पदयात्रा करेंगे और दिल्ली का काम रोकने की कोशिश कर रही भाजपा सरकार  की साजिशों को जनता को  बताएंगे।

बैठक के दौरान वरिष्ठ नेता भी रहे शामिल

सूचना के मुताबिक मनीष सिसोदिया ने बैठक के दौरान दिल्ली के मौजूदा राजनीतिक हालातों के बारे में फीडबैक लिया और विधानसभा चुनाव में किस तरह से भाजपा की जमानत जब्त कराएंगे, इस पर भी कार्यकर्त्ताओं से विस्तृत चर्चा कर रणनीति बना ली गई है। इस दौरान नेताओं के आए सुझावों पर भी विचार किया गया और परिस्थितियों को देखते हुए उस पर रणनीति बनाकर आगे काम करने पर सहमति बनी है। 

इस बैठक पर वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य (संजय सिंह), दिल्ली प्रदेश (संयोजक मंत्री गोपाल राय), सौरभ भारद्वाज, आतिशी, इमरान हुसैन, राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता, विधायक दुर्गेश पाठक, वरिष्ठ नेता जस्मिन शाह के साथ अन्य वरिष्ठ नेता भी शामिल थे।

 

Leave a comment
 

ट्रेंडिंग News