Columbus

Dhanbad Car Accident News: धनबाद में देर रात भयंकर कार हादसा... चार युवकों की मौत; एक की हालत नाजुक, जानें आखिर कैसे हुआ हादसा

🎧 Listen in Audio
0:00

झारखंड के धनबाद में जीटी रोड पर मंगलवार देर रात एक भयंकर कार एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में कार सवार चार युवकों की मौत हो गई. तथा एक युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने युवक को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती करवा दिया हैं।

बरवाअड्डा: धनबाद में बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के लोहारबरवा गांव में मंगलवार देर रात जीटी रोड पर एक बिटारा ब्रेजा कार को अज्ञात वाहन ने भयंकर टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार चार युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। तथा एक युवक की हालत नाजुक होने के कारण एसएनएमएमसीएच में भर्ती करवाया गया हैं। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस और दमकल टीम मौके पर पहुंची और मृतक युवक को कार से बाहर नकलने में जुट गई।

रॉन्ग साइड से कार ले जाते वक्त हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक मंगलवार (18 जून) रात तकरीबन 11:50 बजे धनबाद शहर के पांच युवक ब्रेजा कार में सवार होकर जीटी रोड आए थे। बरवाअड्डा किसान चौक के पास रॉन्ग साइड में गाड़ी चला रहे थे। किसान चौक से थोड़ा ही आगे लोहारबरवा के पास पहुंचते ही उनकी कार को किसी अज्ञात बड़े वाहन ने भयंकर टक्कर मार दी। टक्कर इतनी ज्यादा खतरनाक कि कार के छितड़े उड़ गए। कार इतनी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी कि उसके मॉडल को पहचान भी काफी मुश्किल हो गया था।

कार को काटकर युवकों को निकाला बाहर

घटना के बाद आसपास के लोगों की भी जमा हो गई और पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से कार पर सवार लोगों को बाहर निकालने में जुट गए। भयंकर टक्कर के कारण कार की बॉडी पूरी तरह अंदर धंस गई थी, इस वजह से उन्हें बाहर निकालना काफी मुश्किल हो गया था. कार में सवार लोग अंदर बुरी तरह फंस गए थे। काफी मशक्कत के बाद कार की बॉडी को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटा गया और एक-एक सभी को बाहर निकाला गया। तब तक उनमें से चार की मौत हो चुकी थी। पांचवा बुरी तरह जख्मी था। तत्काल पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर उसे करके सभी को कार से बाहर निकाला और तुरंत एसएनएमएमसीएच भेज दिया। कार में

बरामद हुई शराब की बोतल

पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर बताया कि चार मृतक युवक में से एक का नाम राहुल कुमार गुप्ता बताया जा रहा है। उसकी शहर के रांगाटांड़ श्रमिक चौक के पास मनिहारी की दुकान है। वहीं एक मृतक युवक का नाम अंकित कुमार बताया गया। वह गांधी नगर का रहने वाला था। पुलिस सभी मृतक की स्पष्ट पहचान कराने की कोशिश में देर रात तक घटनास्थल पर जुटी हुई थी। पुलिस ने बताया कि कार में खली और बरी हुई शराब की बोतल भी पड़ी थी। घटना के बाद हावड़ा-दिल्ली लेन पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिससे कुछ देर तक यातायात बाधित रहा। पुलिस अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तहकीकात में जुट गई हैं। 

Leave a comment
 

Latest Columbus News